All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp में आ रहा है कमाल का फीचर, वीडियो कॉल के बीच म्यूजिक ऑडियो कर सकते हैं शेयर

मेटा के स्वामित्व वाला वॉट्सऐप (Whatsapp) अपने यूजर्स के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है. यह यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर करने की अनुमति देगा.

नई दिल्ली. इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा हो गया है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह संपर्क का आसान जरिया बन चुका है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए बदलाव करती रहती है. इसी क्रम में वॉट्सऐप अपने यूजर्स के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है. यह यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान म्यूजिक ऑडियो शेयर करने की अनुमति देगा.

ये भी पढ़ें– Netflix खरीदकर न करें पैसे बर्बाद! अब फ्री में देख पाएंगे वेब सीरीज और मूवीज़

वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट डब्ल्यूएबीटाइंफो (WABetaInfo) की रिपोर्ट के मुताबिक, आईओएस और एंड्रायड दोनों पर यह सुविधा विकसित की जा रही है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, यह सुविधा यूजर्स को वीडियो कॉल के दौरान एक साथ वीडियो और म्यूजिक ऑडियो सुनने की अनुमति देकर मल्टीमीडिया सहयोग को बढ़ाएगी.

ये भी पढ़ें– Vi लाया 202 रुपये वाला Prepaid Plan, मिलेंगे 13 OTT सब्सक्रिप्शन और इतने Benefits

रिपोर्ट में कहा गया है, ”हमारी राय में यह सुविधा वीडियो कॉल में नवीनता की एक नई लेयर जोड़कर वॉट्सऐप के यूजर्स एक्सपीरियंसको बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है, जो मैसेजिंग और कम्युनिकेशन ऐप्स के कंपीटिटिव लैंडस्केप में वॉट्सऐप को अलग करती है.”

ये भी पढ़ें– कैसे बचाएं iPhone की बैटरी? पूर्व Apple एम्प्लॉई ने बता डाली सीक्रेट Trick

आएगा मैनेज इमोजी रिप्लेसमेंट फीचर
इस बीच, वॉट्सऐप कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए एक नया ‘मैनेज इमोजी रिप्लेसमेंट’ फीचर ला रहा है, जो माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से विंडोज 2.2350.3.0 अपडेट के लिए नवीनतम वॉट्सऐप बीटा इंस्टॉल करते हैं. यह नया अपडेट यूजर्स को इस टेक्स्ट-टू-इमोजी रिप्लेसमेंट विकल्प को डिसेबल करने देता है, जिससे यूजर्स को अपने मैसेजिंग एक्सपीरियंस पर ज्यादा कंट्रोल मिलता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top