All for Joomla All for Webmasters
वित्त

PPF अकाउंट हो गया है मैच्योर, तो सबसे पहले करें ये काम, वसूल होगी 15 सालों की मेहनत

PPF

PPF Account Maturity: पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी PPF अकाउंट रिटायरमेंट फंड के लिए सबसे अच्छी योजनाओं में से एक माना जाता है. लॉन्ग टर्म सेविंग्स करनी हो और टैक्स सेविंग्स स्कीम चाहिए तो पीपीएफ आपके लिए बेस्ट हो सकता है. इसपर आप सालाना इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत डेढ़ लाख बचा सकते हैं. इसपर आपको आंशिक निकासी की सुविधा भी मिलती है.

ये भी पढ़ें– 5 मंत्र जो SIP को बना देंगे मुनाफे की मशीन, देखते ही देखते इकट्ठा हो जाएगा मोटा फंड

PPF में निवेश के नियम

आप सालाना डेढ़ लाख तक का निवेश कर सकते हैं, चाहे तो लमसम डालें या फिर कई किश्तों में, एक साल में आपको कम से कम 500 रुपये इस अकाउंट में डालना ही होता है. आपको आपके फंड पर सालाना 7.1 फीसदी की दर से रिटर्न मिलता है. ये अकाउंट 15 सालों की मैच्योरिटी के साथ आता है. इसमें आपको कम से कम 15 सालों तक निवेश करना होता है, लेकिन अच्छी बात है कि आप चाहें तो इसे आगे भी बढ़वा सकते हैं. लेकिन अगर आपके लिए 15 साल की मैच्योरिटी काफी है और आप इसके आगे अपने पीपीएफ फंड्स को अलग तरीके से यूटिलाइज करना चाहते हैं तो आप वो भी कर सकते हैं. आप ऐसे स्टेप्स उठा सकते हैं, जिससे  आपका पैसा और बढ़े, ज्यादा फायदा हो.

फंड कैसे और Grow होगा?

इसके कुछ तरीके हैं-

1. टेन्योर बढ़वा लें

आप या तो अपने फंड को पांच सालों के लिए और आगे बढ़वा सकते हैं. आपको इसमें पैसे डालने हैं तो आपको मैच्योरिटी के एक साल के भीतर अपने बैंक/पोस्ट ऑफिस को बताना होगा कि आप इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं. अगर डिपॉजिट किए बिना एक्सटेंड कराना चाहते हैं तो भी ऐसा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– SIP vs PPF: हर रोज बचा लिए ₹100 तो 15 साल बाद मिलेगा 3x रिटर्न, कैलकुलेशन देख कहेंगे- चलो.. डाल देते हैं पैसा!

आपको आगे और कॉन्ट्रिब्यूशन भी करने की जरूरत नहीं है, आपकी ऊपर से ब्याज से भी कमाई होती रहेगी. इस तरह आप बिना पैसा डाले, फंड पर रिटर्न कमाते रहेंगे. इतना ही नहीं, आप हर साल जितना पैसा पीएफ अकाउंट से निकालेंगे, वो भी टैक्स फ्री रहेगा.

2. फंड को कहीं और निवेश करें

आपने 15 सालों के निवेश से जो कमाई की है, उसे आप कहीं और निवेश करके और रिटर्न कमा सकते हैं. इसके लिए आपको क्लोजर फॉर्म भरकर अपना अकाउंट बंद कराना होगा. 15 सालों के बाद आपको एक अच्छा-खासा अमाउंट मिलने वाला है, अगर आपको इसकी जरूरत नहीं है तो इसे कहीं बेहतर जगह लगाया जा सकता है. क्या हो सकते हैं आपके लिए बेहतर ऑप्शन?

1. रियल एस्टेट

आपका अमाउंट कितना है, इसपर निर्भर करता है कि आप किसी प्रॉपर्टी, खेत या फ्लैट जैसे इन्वेस्टमेंट एवेन्यू में निवेश कर सकते हैं या नहीं. आप इसमें कुछ और अमाउंट मिलाकर भी रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं.

2. डेट फंड्स

अगर आप कम या मॉडरेट रिस्क लेना चाहते हैं तो आप डेट फंड्स में निवेश कर सकते हैं. डेट ओरियंटेड हाइब्रिड म्यूचुअल फंड्स 65-75 फीसदी असेट डेट फंड्स में जमा करते हैं.

ये भी पढ़ें– स्मार्टफोन के लिए Credit Card की EMI वाला फंडा यूज करते हैं आप? चक्कर में ना पड़ें, इसमें फायदा नहीं छुपा है बड़ा नुकसान

3. Balanced Advantage Funds

अगर आप हाई रिस्क भी लेना चाहते हैं तो आप  डायनेमिक फंड्स चुन सकते हैं, जिसमें मार्केट के वैल्युएशन के हिसाब से आपके पैसों का एलोकेशन डेट और इक्विटी में होता रहता है. लंबे टाइम के लिए पैसा डालते हैं तो आपको आराम से 11-12 पर्सेंट तक का रिटर्न मिल सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top