All for Joomla All for Webmasters
वित्त

FD Rate Hike News: नए साल से पहले 4 बैंकों ने की खुश‍ियों की बौछार! फ‍िर से ब्‍याज दर बढ़ाकर क‍िया कमाल

FD Interest Rate: अगर आप भी फ्यूचर प्‍लान‍िंग के ल‍िहाज से एफडी में न‍िवेश करते हैं या करने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, प‍िछले द‍िनों हुई एमपीसी मीट‍िंग में रेपो रेट को पुराने स्‍तर 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने का फैसला क‍िया गया था.

ये भी पढ़ें– Saving Tips: नए साल में गांठ बांध लें ये 5 खास बातें… जमा कर लेंगे मोटा फंड, पैसों की नो टेंशन!

केंद्रीय बैंक के इस न‍िर्णय के बाद कुछ बैंकों ने एफडी की ब्‍याज दर में इजाफा कर द‍िया है. बैंकों के हाल‍िया कदम को देखकर यह लग रहा है क‍ि एफडी की ब्‍याज दर में इजाफे का स‍िलस‍िला अभी खत्म नहीं हुआ है. आने वाले समय में दूसरे बैंक भी एफडी रेट में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकते हैं. आइए जानते हैं उन बैंकों के बारे में ज‍िन्‍होंने एफडी पर म‍िलने वाले ब्‍याज को बढ़ा द‍िया.

बैंक ऑफ इंडिया

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने 1 दिसंबर, 2023 से ग्राहकों और आम जनता के लिए एफडी पर म‍िलने वाली ब्‍याज दर को बढ़ा द‍िया है. यह बढ़ोतरी 2 करोड़ रुपये से ज्‍यादा और 10 करोड़ से कम की जमा पर लागू है. बैंक ऑफ इंडिया ने छोटी अवधि के लिए अपनी सावधि जमा दर में भी इजाफा क‍िया है. 46 दिन से 90 दिन के ल‍िए ब्‍याज दर 5.25%, 91 दिन से 179 दिन के ल‍िए 6.00%, 180 दिन से 210 दिन के ल‍िए एफडी पर ब्‍याज दर 6.25%, 211 दिन से ज्‍यादा और एक साल से कम पर 6.50% की दर से ब्‍याज मि‍ल रहा है. इसी तरह एक साल के टेन्‍योर के ल‍िए ब्‍याज दर 7.25% सालाना है.

ये भी पढ़ें– SIP vs PPF: हर रोज बचा लिए ₹100 तो 15 साल बाद मिलेगा 3x रिटर्न, कैलकुलेशन देख कहेंगे- चलो.. डाल देते हैं पैसा!

कोटक महिंद्रा बैंक

कोटक महिंद्रा बैंक की तरफ से तीन से पांच साल के टेन्‍योर वाली एफडी पर ब्‍याज दर बढ़ाई गई है. नए बदलाव के बाद कोटक बैंक 7 दिन से 10 साल तक मैच्‍योर होने वाली एफडी पर नॉर्मल कस्‍टमर को 2.75% से 7.25% की दर से ब्‍याज दे रहा है. इन जमाओं पर सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए 3.35% से 7.80% की ब्याज दर दी जा रही है. बैंक की तरफ से यह बदलाव 11 दिसंबर 2023 से लागू कर द‍िया गया है.

डीसीबी बैंक

डीसीबी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि के लिए चुनिंदा अवधियों पर एफडी की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. डीसीबी बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नई दरें 13 दिसंबर से लागू हो गई हैं. बदलाव के बाद बैंक नॉर्मल कस्‍टमर के लिए 8% और सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए 8.60% की एफडी ब्‍याज दर की पेशकश कर रहा है. ब्‍याज दर में हुए बदलाव के बाद डीसीबी बैंक नार्मल ग्राहकों को 7 दिन से 10 साल में मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 3.75% से 8% और सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए 4.25% से 8.60% तक ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

ये भी पढ़ें– PPF अकाउंट हो गया है मैच्योर, तो सबसे पहले करें ये काम, वसूल होगी 15 सालों की मेहनत

फेडरल बैंक

फेडरल बैंक ने 5 दिसंबर, 2023 से अपनी ब्याज दर में बदलाव क‍िया है. बैंक ने 500 दिन के ल‍िए जमा की गई राश‍ि पर ब्‍याज दर बढ़ाकर 7.50% तक कर दी है. सीन‍ियर स‍िटीजन के ल‍िए फेडरल बैंक 500 दिन की अवधि के लिए अधिकतम 8.15% और 21 महीने से ज्‍यादा से तीन साल से कम के टेन्‍योर के ल‍िए 7.80% का ब्‍याज दे रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top