All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

New Year पर खुद से करें ‘ऑनलाइन सेफ’ रहने का वादा, फोन में ऑन कर लें ये सेटिंग.. नजदीक नहीं आ पाएंगे स्कैमर्स

cyber-crime

New Year Resolution: नया साल (New Year 2024) आने वाला है. ऐसे में कई लोग हैं, जो हर साल न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते हैं. (New Year Resolution) कुछ लोग नए लक्ष्य को लेकर खुद को प्रॉमिस करते हैं तो कुछ मीठा खाना छोड़ने, वर्कआउट शुरू करने, ज्यादा पैसे खर्च करने को लेकर कंट्रोल करने की सोचते हैं. वहीं कुछ लोग पढ़ाई को लेकर तो कुछ लोग नौकरी को लेकर अलग-अलग वादे करते हैं.

ये भी पढ़ेंUPI Transaction Limit: यूपीआई ट्रांजैक्‍शन की भी होती है लिमिट, जानें एक दिन में कितना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर

लेकिन क्या आप जानते हैं इस साल (2023) देश में काफी लोगों के साथ फ्रॉड हुआ है, जिसमें से एक है ऑनलाइन ठगी (Online Cyber Fraud). फ्रॉड्स्टर्स ने कई लोगों से कॉल, मैसेज करके ऑनलाइन ठगी की है. अगर आप नहीं चाहते कि आपके साथ साल 2024 में ऑनलाइन-ऑफलाइन तरीके से फ्रॉड हो तो नीचे बताई गई टिप्स आप फॉलो कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं स्टेप्स. 

कभी न शेयर करें OTP

ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) करने वाला साइबर फ्रॉड आपको कॉल करके आपने फोन में आए OTP को मांगेगा. आपसे कहेगा कि आप अपने फोन में आए 6 अंकों के डिजिट को शेयर करें. वो आपको बहाना देगा कि वो आपके बैंक का प्रोसेस कम्पलीट कर रहे हैं. या फिर PayTm का कुछ काम. कुछ लोग बिना सोचे समझे उसे शेयर कर देते हैं और उनके बैंक से पैसे कटने शुरू हो जाते हैं.

कभी न शेयर करें बैंक की डीटेल्स 

RBI कस्टमर्स से इसको लेकर हमेशा आगाह करता है कि किसी को भी अपने बैंक की पर्सनल डिटेल जैसे कि PIN, CVV, OTP शेयर न करें. RBI का कहना है कि वो किसी भी लॉटरी SMS, ईमेल या कॉल नहीं करता है. RBI कहता है जानकार बनिए सतर्क रहिये. 

डेबिट, क्रेडिट कार्ड के सेफ ट्रांजैक्‍शन के टिप्‍स

RBI ने डेबिट-क्रेडिट कार्ड की डीटेल्स शेयर करने को लेकर भी अलर्ट किया था. RBI ने कस्टमर्स को अपने डेबिट, क्रेडिट कार्ड से देश ही नहीं विदेश में भी सेक्‍योर ट्रांजैक्‍शन के टिप्‍स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें– करदाता सावधान! इस बार ITR भरते समय पूछा जाएगा खास सवाल, जवाब देने पर ही ओपन होगा फॉर्म

जिसमें कार्ड से ट्रांजैक्‍शन को लेकर हमें डेली लिमिट तय , इंटरनेशनल यूजेज को लेकर भी कार्ड को टर्न ऑन/ऑफ करने के सुझाव दिए गए थे. ऐसे में आपको कभी भी अपने अलावा किसी के साथ Debit-Credit कार्ड की डीटेल्स शेयर नहीं करनी चाहिए. 

किसी भी लिंक पर न करें क्लिक

किसी भी अंजान नंबर से अगर आपके पास लिंक आता है तो उस पर क्लिक न करें. क्योंकि ऐसे लिंक या तो सीधे आपको ट्रांजेक्शंस पर ले जाते हैं या फिर आपकी UPI ID शेयर कर देते हैं. उससे जालसाज आपके बैंक अकाउंट से लाखों रुपये उड़ा ले जाचे हैं. 

ऐसे करते हैं जालसाजी: एक आदमी के साथ फ्रॉड हुआ. उसने साइबर फ्रॉड के साथ अपनी UPI ID शेयर कर दी. UPI ID देने के बाद उस आदमी के PhonePe अकाउंट से दो बार में 20-20 हजार रुपये कटे. जब तक उस आदमी को भनक लगी की वो स्कैम का शिकार हो चुका है तब तक उसके बैंक अकाउंट से 1 लाख रुपये तक उड़ने लगे. कॉल के दौरान जालसाज उसे पूरे टाइम पापा के पुराने दोस्त कहकर संबोधित करता रहा. इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस कम्पलेन की और उस फ्रॉड का अकाउंट फ्रीज करा दिया. ऐसी घटनाएं दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. सावधान रहें और सतर्क रहें.

न करें ऐसी गलतियां

नए साल पर लें नया रेजोल्यूशन.

जिस बैंक में अकाउंट है उसका नोटिफिकेशन हमेशा ऑन रखें.

ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत करें पुलिस से संपर्क.

कभी न करें पर्सलन डीटेल्स शेयर.

न OTP दें, न लिंक पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें– रंग केसरिया और 130 किमी/ घंटे की रफ्तार… पटरी पर दौड़ेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, जानिए किराया, रूट की पूरी डिटेल

न बैंक, UPI ID, डेबिट-क्रेडिट कार्ड डीटेल्स शेयर करें.

किसी स्कैमर की कॉल अटैंड न करें.

अननोन लोगों को एंटरटेन करने से बचें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top