All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Saving Tips: नए साल में गांठ बांध लें ये 5 खास बातें… जमा कर लेंगे मोटा फंड, पैसों की नो टेंशन!

नया साल 2024 (New Year 2024) आने वाला है और इसके साथ ही लोगों ने नए सपने सजाना और नए प्लान बनाना भी शुरू कर दिया है. इनमें से एक है पैसों का इन्वेस्टमेंट, आमतौर पर हर कोई अपनी कमाई में से कुछ ना कुछ बचाकर ऐसी जगह इन्वेस्टमेंट करना चाहता है, जहां उसे मोटा रिटर्न मिले और भविष्य में पैसों की कोई टेंशन ना रहे. निवेश के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन इन्वेस्टमेंट करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ऐसे ही 5 सेविंग टिप्स को गांठ बांधकर आप मोटा फंड जमा कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें– PPF अकाउंट हो गया है मैच्योर, तो सबसे पहले करें ये काम, वसूल होगी 15 सालों की मेहनत

इन्वेस्टमेंट के लिए सटीक प्लानिंग है जरूरी  

भविष्य के लिए फंड जमा करने के लिए हर कोई कोशिश करता है, ताकि आगे चलकर वित्तीय परेशानियों का सामना ना करना पड़े. लोग इसके लिए अपने खर्चों में कटौती करते हैं, लेकिन कभी-कभार अचानक आए भारी भरकम खर्च से फाइनेंशियल हेल्थ पर असर पड़ता है. लेकिन सही प्लानिंग के तहत की गई इन्वेस्टमेंट आपको इस स्थिति में भी आर्थिक रूप से एकदम दुरुस्त रखने में सहायक हो सकता है और आप को पैसों की किल्लत का सामना करने में कोई परेशानी नहीं होगी. 

ज्यादा रिटर्न वाले ऑप्शंस में लगाएं पैसा

इन्वेस्टमेंट प्लानिंग की बात करें तो तो अगर आप सुरक्षित निवेश के लिहाज से सिर्फ एफडी (FD) या पीपीएफ (PPF) जैसे पारंपरिक इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस में पैसा लगाते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि इन योजनाओं पर आमतौर पर आपको एक ही तरह का रिटर्न मिलता रहता है. ऐसे में आपको निवेश के ऐसे विकल्पों पर ध्यान देना होगा, जहां ज्यादा रिटर्न मिले. जैसे म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश से फायदा हो सकता है. इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश बेहद फायदेमंद साबित हुआ है. 

जहां करें निवेश, उसकी पूरी करें जांच-पड़ताल

आपको अपने लिए फंड इकठ्ठा करने के लिए ज्यादातर उन्हीं स्कीम पर अपनी सेविंग्स को खर्च करना होगा, जहां गारंटेड और अच्छे रिटर्न की उम्मीद हो.

ये भी पढ़ें– SIP vs PPF: हर रोज बचा लिए ₹100 तो 15 साल बाद मिलेगा 3x रिटर्न, कैलकुलेशन देख कहेंगे- चलो.. डाल देते हैं पैसा!

ऐसे में अगर आप शेयर बाजार (Share Market) में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो किसी भी कंपनी या ब्रांड के शेयरों में पैसे लगाने से पहले उस कंपनी के कारोबार के बारे में जांच-पड़ताल कर लें. उसके रिटर्न के डाटा पर एक नजर जरूर डालें.

नियमित निवेश करना है जरूरी 

अगर आपको आर्थिक रूप से समृद्ध होना है, तो इसके लिए महंगाई को ध्यान में रखते हुए फंड जुटाने के बारे में सोचना होगा. इस बात का ध्यान रखें कि जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है, आपके निवेश का जरिया उसी हिसाब से या फिर उससे अधिक का रिटर्न देने में सक्षम हो. यहां एक बात और गांठ बांध लें कि निवेश के बारे में सिर्फ सोच-विचार ना करते रहें. जितनी जल्दी निवेश शुरू करेंगे, उतना अधिक रिटर्न पाएंगे. इस तरह, आप फंड जुटाने और फाइनेंशियली फिट रहने में सक्षम होंगे.

टारगेट तय करके शुरू करें इन्वेस्टमेंट 

Wealth Create करने का सबसे अच्छा फंडा यही है कि आप एक टारगेट तय करके निवेश और बचत के बारे में प्लानिंग करें. कोशिश करें कि किसी भी परिस्थिति में आप इस लक्ष्य से डगमगाएं नहीं. इसके अलावा अपने किए गए सभी तरह के निवेशों की समय-समय पर जांच करते रहना भी जरूरी है कि उनसे आपके लक्ष्य के मुताबिक रिटर्न मिल पा रहा है या नहीं. ऐसा ना होने पर विकल्प बदलने पर भी ध्यान देना चाहिए.

खर्च और कर्ज के बारे में सजग रहें

एक्सपर्ट्स भी कहते हैं कि भविष्य के लिए मोटा फंड जोड़ने के लिए निवेश करने के साथ ही खर्च और कर्ज को लेकर भी सजग रहना जरूरी होता है. इसलिए खर्च की लिमिट तय करना भी बेहद जरूरी है. कभी-कभी अचानक आए किसी खर्च या फिर त्योहार पर ज्यादा खर्च होने से बजट गड़बड़ा जाता है.

ये भी पढ़ें– 5 मंत्र जो SIP को बना देंगे मुनाफे की मशीन, देखते ही देखते इकट्ठा हो जाएगा मोटा फंड

ऐसे में जरूरी है कि अपनी सैलरी का एक हिस्सा बचत करके रखें. वहीं एक और खास बात ये है कि जितना हो सके कर्ज के जाल में फंसने से बचें. आपका वित्तीय लक्ष्य प्रभावित ना हो इसके लिए उतना ही कर्ज लें, जिसे आप तय समय में आसानी से चुका सकें. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top