All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

अब मुंबई से भी अयोध्या के लिए फ्लाइट, इस तारीख से होगी शुरू, जानिए पूरा शेड्यूल

Flights

इंडिगो ने सबसे पहले दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया था. अब इंडिगो 15 जनवरी से मुंबई से अयोध्या के लिए भी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है.

Mumbai-Ayodhya Flight: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इसी कड़ी में अयोध्या को अंतरराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन के तौर पर विकसित करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी को भी बढ़ाया जा रहा है. दिल्ली के बाद अब मुंबई से भी अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू होगी. अयोध्या में एयरपोर्ट की शुरुआत के बाद से एयरलाइंस कंपनियां इस धार्मिक नगरी के लिए उड़ानें शुरू कर रही है.

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices: यूपी में बढ़े पेट्रोल के दाम, हिमाचल में गिरावट, आपके राज्य में कितनी बदली कीमतें?

प्राइवेट एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने सबसे पहले दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया था. अब इंडिगो मुंबई से अयोध्या के लिए भी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. इंडिगो ने आज मुंबई और तीर्थ नगर अयोध्या के बीच 15 जनवरी से रोजाना फ्लाइट शुरू करने का ऐलान किया है.

ये रहा फ्लाइट का शेड्यूल
इंडिगो द्वारा शेयर किए गए शेड्यूल के अनुसार, मुंबई से अयोध्या के लिए फ्लाइट दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी और दोपहर 2:45 बजे अयोध्या पहुंचेगी, जबकि, अयोध्या से उड़ान दोपहर 3:15 बजे रवाना होगी और शाम 5:40 बजे मुंबई में उतरेगी.

ये भी पढ़ेंNew Year पर खुद से करें ‘ऑनलाइन सेफ’ रहने का वादा, फोन में ऑन कर लें ये सेटिंग.. नजदीक नहीं आ पाएंगे स्कैमर्स

इससे पहले एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने ऐलान किया था कि वह 6 जनवरी से दिल्ली से अयोध्या और 11 जनवरी से अहमदाबाद से अयोध्या के लिए सीधी उड़ानें संचालित करेगा. इंडिगो के ग्लोबल सेल्स प्रमुख विनय मल्होत्रा ​​ने कहा, “ये नए रूट इलाके में यात्रा, पर्यटन और व्यापार को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देंगे, आर्थिक विकास में योगदान देंगे और पर्यटकों के लिए अयोध्या तक सीधी पहुंच प्रदान करेंगे.

ये भी पढ़ें Year Ender 2023: इंश्योरेंस से जुड़ी हैरान कर देने वाली 4 कहानियां, एक को तो झूठ बोल-बोलकर बेच दीं 9 पॉलिसी

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होने जा रहा है. इस कार्यक्रम में देश की विभिन्न प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद अयोध्या आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top