Tata Coffee Merger: टाटा ग्रुप की एक और कंपनी का वजूद खत्म होने वाला है. 1 जनवरी से टाटा कॉफी लिमिटेड (Tata Coffee Ltd) का टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और टीसीपीएल ब्रेवरेज एंड फूड के साथ मर्जर हो जाएगा.
इसको लेकर एनसीएलटी (NCLT) की तरफ से पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है. मर्जर के तहत टाटा कॉफी के बागान कारोबार को टीसीपीएल बेवरेजेस एंड फूड्स में विलय कर दिया जाएगा. फूड्स और बाकी कारोबार टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के साथ मर्ज हो जाएगा.
1 जनवरी से प्रभावी होगा मर्जर
टाटा कॉफी लिमिटेड की तरफ से एक्चेंज फाइलिंग में बताया गया कि टीसीपीएल (TCPL) की बोर्ड कमेटी और टीबीएफएल के निदेशक मंडल ने भी मर्जर पर स्वीकृति दे दी है. बताया गया कि मर्जर प्रक्रिया 1 जनवरी, 2024 से प्रभावी हो जाएगी. विलय का प्रोसस पूरा होने के बाद टाटा कॉफी लिमिटेड का अस्तित्व 1 जनवरी 2024 से खत्म हो जाएगा. टाटा कंपनी का बोर्ड 15 जनवरी 2024 को टाटा कॉफी के शेयरहोल्डर्स को टीसीपीएल शेयर का आवंटन करेगा.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, जानें देश में कहां-कितने बदले पेट्रोल के दाम
55 शेयर पर टीसीपीएल के 14 इक्विटी शेयर
मर्जर प्रोसेस के बाद टाटा कॉफी के सभी डायरेक्टर और मैनेजेरियर स्टॉफ का ऑफिस बिनी किसी कार्रवाई के खाली हो जाएगा. टाटा कॉफी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को 55 शेयर पर टीसीपीएल के 14 इक्विटी शेयर मिलेंगे. मर्जर के बाद टाटा कॉफी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स को रिकॉर्ड डेट तक होल्ड किये गए हर 10 शेयर पर टीसीपीएल के तीन शेयर दिये जाएंगे.
इसके अलावा टाटा कंज्यूमर्स प्रोडक्ट्स लिमिटेड (TCPL) के मालिकाना हक वाली तीन सब्सिडियरी के विलय का भी प्लान कियाा जा रहा है. ये तीनों सब्सिडियरी नौरिशको बेवरेज, टाटा स्मार्टफूड्स और टाटा कंज्यूमर साउलफुल हैं. इसके बाद इन तीनों का भी वजूद खत्म हो जाएगा.
ये भी पढ़ें– MasterCard और Visa Card से कैसे कर सकते हैं UPI पेमेंट, यहां जानें- क्या है स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस?
मर्जर की खबर पर बयान जारी कर टीसीपीएल की तरफ से कहा गया था कि इंफ्रास्ट्रक्चर के बेहतर उपयोग के लिए यह विलय किया जा रहा है. कंपनी की तरफ से पिछले दिनों बताया गया था कि इस मर्जर से शेयरहोल्डर्स और कर्मचारियों को फायदा होगा.