शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान एक्टिंग को सबसे खराब पेशा मानती हैं. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि शाहरुख कभी हिंदी फिल्म देखने बैठ जाएं तो उन्हें लगता है कि वह टीवी तोड़ देंगी.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान इंटीरियर डिजाइनर और एक सफल बिजनेस वुमन हैं. सोशल मीडिया पर वह बहुत एक्टिव रहती हैं. इसके साथ ही वह अक्सर अपनी फैमिली से जुड़ी बातें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. बॉलीवुड में बतौर पति-पत्नी दोनों एक अलग ही मिसाल कायम करते हैं. बेशक इसके लिए दोनों ने अपनी लाइफ में कुछ शर्तें बना रखी है. वे शर्तें क्या हैं इस बारे में गौरी ने अपनी शादी के 33 साल बाद खुलासा किया है.
गौरी खान ने फिल्मफेयर को दिये गए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए कुछ नियम और शर्तें बनाए हैं.इसका पालन दोनों बेहद शिद्दत के साथ करते हैं. इतना ही नहीं फिल्म मेकर्स को उनकी शर्तें माननी पड़ती हैं.
ये भी पढ़ें– रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने अपनी शादी के लिए चुनी भारत की ये खास जगह, जानें कब और कहां लेंगे सात फेरे?
शाहरुख करेंगे ये काम तो जाएंगी गुस्सा
गौरी खान ने फिल्मफेयर से अपनी निजी जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि हम दोनों घर पर अपने प्रोफेशनल काम के बारे में कभी कोई चर्चा नहीं करते हैं. अगर शाहरुख कभी हिंदी फिल्म का देखने बैठ जाएं तो मुझे को लगता है मैं टीवी तोड़ दूंगी. वहीं अगर वह कोई स्क्रिप्ट घर लाते हैं, तो वह सीधे खिड़की से बाहर चली जाएगी. उनके पास सेट पर इन सबके लिए खूब समय होता है. उन्होंने आगे ये भी बताया कि शाहरुख खान से कोई भी फिल्ममेकर तभी मिलने आता था जब मैं घर पर नहीं होती हूं. हालांकि अब शाहरुख ने घर के सामने की तरफ अपना ऑफिस बना दिया तो अब उनके आने-जाने पर मुझे कोई दिक्कत नहीं होती है.
ये भी पढ़ें– Palak Tiwari ने मांगी माफी, Orry ने दिखाई मिडल फिंगर! लीक हुई दोनों की चैट
फिल्म मेकर्स घर नहीं कर सकते हैं काम की बातें
आपको जानकर हैरानी होगी कि गौरी को मुंबई से भी नफरत है लेकिन शाहरुख खान संग शादी करने के बाद यहीं रहने का फैसला किया. जब इंटरव्यू में इस बारे में सवाल किया गया तो, गौरी ने कहा,’ मुझे मुंबई से नफरत थी. मुझे अपने परिवार की याद आई. मैं शायद ही यहां किसी को जानती थी. हालांकि बाद में सब ठीक हो गया, और उन्हें शहर पसंद आने लगा. जिन निर्माताओं और निर्देशकों के साथ शाहरुख काम कर रहे थे, उनके साथ वह मेलजोल करने से बचती थीं, लेकिन उनके अपने दोस्त थे जिनके साथ वह पार्टी करने जाती थीं.
एक्टिंग से करती हैं नफरत
बता दें कि साल 1994 में दिए एक इंटरव्यू में गौरी खान ने कहा था वह एक्टिंग को सबसे खरा पेशा मानती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री से कितना भी बड़ा ऑफर क्यों ना आ जाए, वह इसके लिए कभी हां नहीं करेंगी.शायद यही कारण है कि गौरी कभी फिल्मों में एक्टिंग करने के बारे में नहीं सोची और ना ही कभी एक्ट्रेस बनने का ख्याल मन में लाया. याद दिला दें कि शाहरुख खान ने 25 अक्टूबर, 1991 को गौरी खान से शादी की थी. कपल को तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हुए.