ChatGPT का जलवा इस बार भी देखने को मिलने वाला है। वैसे तो मार्केट में कई सारे एआई टूल हैं लेकिन सबसे पोपुलर ChatGPT ही है। ChatGPT धीरे-धीरे गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी की जगह ले रहा है।
ये भी पढ़ें:- Union Budget 2024: पेंशन योजना में होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव? PFRDA चेयरमैन ने बजट से पहले कह दी ये बड़ी बात
एक नई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सभी एंड्रॉयड फोन से गूगल असिस्टेंट की छुट्टी होने वाली है और उसकी जगह ChatGPT लेने वाला है।
रिपोर्ट के मुताबिक ChatGPT version 1.2023.352 को पिछले महीने लॉन्च किया गया है जिसमें एक नई एक्टिविटी का भी कोड है जिसका नाम ‘com.openai.voice.assistant.AssistantActivity’ बताया जा रहा है।
फिलहाल यह डिफॉल्ट रूप से डिसेबल है, लेकिन लॉन्चिंग के बाद इसे मैनुअली इनेबल किया जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक इसके आने के बाद सभी एंड्रॉयड फोन से डिफॉल्ट गूगल असिस्टेंट को हटाकर ChatGPT को लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:- Sebi Auction: इन 8 कंपनियों पर सेबी का तगड़ा एक्शन, 16 प्रॉपर्टी होंगी नीलाम, निवेशकों से अवैध रूप से वसूला था पैसा
कहा जा रहा है कि इसके लॉन्च होने के बाद चैटजीपीटी असिस्टेंट का इंटरफेस भी ChatGPT एप की तरह ही होगा। इसका अपडेट आने के बाद यूजर्स गूगल असिस्टेंट की जगह सीधे ChatGPT से बात कर सकेंगे और अपने सवाल पूछ सकेंगे।