World’s Fastest Train- उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के डाटोंग शहर में एक सुपरकंडक्टिंग मैग्लेव टेस्टिंग लाइन बनाई गई है. इस लाइन पर ही अल्ट्रा-हाई-स्पीड मैग्नेटिक लेविटेशन (मैग्लेव) ट्रेन का परीक्षण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें–: महंगे फ्लाइट टिकट के बाद सीट पर बैठने का भी पैसा! एयरलाइंस ने शुरू की मनमानी वसूली, देने होंगे 2000 रुपये
नई दिल्ली. हाई-स्पीड ट्रेन चलाने के मामले में कभी जापान की तूती बोलती थी. लेकिन, अब चीन नइ इस क्षेत्र में जापान सहित दुनिया के विकसित देशों को मात दे दी है. चीन में इस समय दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन, शंघाई मेग्लेव तो दौड़ ही रही है, वह 1,000 किलोमीटर की गति से चलने वाली ट्रेन बनाने में भी जुटा है. हवाई जहाज से भी तेज चलने वाली इस ट्रेन के कई टेस्ट वह कर चुका है.
इस अल्ट्रा-हाई-स्पीड मैग्नेटिक लेविटेशन (मैग्लेव) ट्रेन को चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CASIC) ने बनाया है. मैग्लेव ट्रेन को एक कम-वैक्यूम वाली ट्यूब में चलाया जाएगा और यह 1,000 किलोमीटर प्रतिघंटा की तेज गति से यात्रियों और सामान को लाने ले जाने में सक्षम होगी. इस ट्रेन को चीन की योजना देश के बड़े शहरों और औद्योगिक शहरों के बीच चलाने की है.
ये भी पढ़ें–: मुश्किल में मालदीव पर्यटन, लक्षद्वीप में बढ़ी लोगों की रूचि, ट्रैवल साइट पर बढ़ा सर्च, खोजे जा रहें टूर पैकेज
हो रहे हैं परीक्षण
उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के डाटोंग शहर में एक सुपरकंडक्टिंग मैग्लेव टेस्टिंग लाइन बनाई गई है. इस लाइन पर इस इस ट्रेन का परीक्षण किया जा रहा है. यह परीक्षण लाइन दो किलोमीटर लंबी है. अंतिम टेस्ट में बिना वैक्यूम के यह अल्ट्रा-हाई-स्पीड मैग्नेटिक लेविटेशन (मैग्लेव) ट्रेन 623 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ी थी. चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड इंडस्ट्री कॉर्पोरेशन लिमिटेड का कहना है कि यह टेस्ट सफल तो था ही उत्साहवर्धक भी था. ऐसा इसलिए है क्योंकि ट्यूब में बिना वैक्यूम के ही इस ट्रेन ने जो स्पीड पकड़ी उससे साफ हो गया कि वैक्यूम के साथ इस ट्रेन के लिए 1,000 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ना कोई मुश्किल काम नहीं है.
चीन में ही चल रही दुनिया की सबसे तेज ट्रेन
चीन में ही चलने वाली शंघाई मैग्लेव दुनिया की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है. इसकी अधिकतम गति 460 किलोमीटर प्रति घंटा है. सामान्यत: ये ट्रेन 251 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलती है. शंघाई मैग्लेव ट्रेन, शंघाई के पुडोंग हवाई अड्डे से लोंगयांग रोड स्टेशन तक जाती है. 30 किलोमीटर की दूरी यह हाई-स्पीड ट्रेन केवल 7 मिनट और 30 सैकेंड में तय कर लेती है. तेज गति के पीछे सबसे ज्यादा काम उनके पहिए करते हैं, जो आम ट्रेनों से बिल्कुल अलग होते हैं. ये पहिए आम पहियों की तरह लोहे के नहीं होते, बल्कि ये मैग्नेटिक लेविटेशन के होते हैं और इसी तकनीक से चलते हैं.