CNN-News18 Indian of the Year 2023 Awards: शाहरुख खान दशकों से दुनियाभर के दर्शकों को अपनी फिल्मों से एंटरटेन करते आ रहे हैं. उन्होंने साल 2023 में 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और लगातार 3 सुपरहिट फिल्में देकर साबित किया कि वे बॉलीवुड के असली बादशाह हैं. वे साल 2023 के ‘इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से नवाजा गए. उन्होंने युवाओं को खास संदेश दिया.
ये भी पढ़ें– रणवीर सिंह के बाद, अब दिव्या अग्रवाल ने मालदीव पर की वही ‘गलती’, फूटा नेटिजेंस का गुस्सा, जमकर हो रहीं ट्रोल
नई दिल्ली: शाहरुख खान ने एक ही साल में बैक-टू-बैक 3 हिट फिल्में ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ देकर साबित कर दिया है कि वे बॉलीवुड के किंग हैं. सुपरस्टार की तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े. शाहरुख खान को साल 2023 का ‘इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ से सम्मानति किया गया. उन्होंने अपने लंबे वक्तव्य में गुजरे वक्त के बारे में बात करते हुए प्रेरणादायक बातें कहीं.
ये भी पढ़ें– जावेद अख्तर ने माधुरी दीक्षित के जिस गाने पर किया कॉमेंट, संसद में भी उठी गूंज, 30 साल पहले मचा था खूब हंगामा
उम्मीदों से भरे रोल करना पसंद करते हैं शाहरुख खान
शाहरुख खान ने ‘इंडियन ऑफ द अवॉर्ड’ के दौरान कहा कि शांत रहकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए. वे बोले, ‘मैं ऐसा इंसान हूं जो उम्मीदों से भरे रोल करना पसंद करते हैं. मैं मानता हूं कि अच्छाई का फल अच्छा ही होता है. मैं खुशमिजाज किरदार निभाता हूं. कुछ साल पहले मेरी कुछ फिल्में फ्लॉप हुई थीं. कुछ लोगों ने कहा कि मेरा वक्त खत्म हो गया है. कुछ बुरी और परेशान करने वाली चीजें हुईं, जिसने मुझे सिखाया कि चुप रहते हुए सम्मान के साथ काम करते रहो.’
ये भी पढ़ें– Batman-Peaky Blinders से मिली पहचान, Oppenheimer ने बनाया बेस्ट एक्टर, जानें Cillian Murphy के बारे में सबकुछ
500 करोड़ कमाने की ओर बढ़ रही ‘डंकी’
आपको बता दें कि शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म ‘डंकी’ ने 20वें दिन 1.30 करोड़ रुपये कमाए हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस से अब तक 219.27 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही हैं. फिल्म ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये कमाने की ओर बढ़ रही है.
अवॉर्ड शो नई दिल्ली स्थित ताज पैलेस में शाम 6 बजे से चल रहा है. इवेंट में शाहरुख खान, मणि रत्नम, जावेद अख्तर के अलावा नीरज चोपड़ा, अंजू बॉबी जॉर्ज सहित कई शख्सियतें पहुंचीं.