Atal Pension Yojana: तमाम वर्गों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से योजनाएं चलाई जाती हैं. युवाओं से लेकर महिलाओं, किसानों और बुजुर्गों के लिए ये स्कीम होती हैं.
ऐसी ही एक योजना केंद्र सरकार की तरफ से शुरू की गई है, जिसमें अगर आप आज से पैसा जमा करना शुरू करते हैं तो 60 साल की उम्र से आप जब तक जिंदा रहते हैं पेंशन ले सकते हैं. आपको ये पेंशन 1 हजार रुपये से लेकर 5 हजार रुपये तक हर महीने मिल जाएगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके लिए आपको महज 42 रुपये ही खर्च करने होंगे.
कितनी मिलती है पेंशन?
इस योजना का नाम अटल पेंशन योजना (APY) है. भारत के सभी नागरिकों के लिए असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पर केंद्रित ये एक पेंशन योजना है. इस पेंशन योजना के तहत 60 साल की उम्र में आपको 1000, 2000, 3000, 4000 या 5000 प्रतिमाह की पेंशन मिल सकती है. आप हर महीने जितना निवेश करेंगे, उसी हिसाब से आपको पेंशन भी मिलेगी. इस योजना का फायदा भारत का कोई भी नागरिक उठा सकता है.
Read More: Laddering FD: This Technique Can Help You To Maximize Returns On Deposits
क्या है आवेदन की शर्तें
इस पेंशन योजना में आवेदन करने वाले की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. यानी 40 साल के बाद आप इस योजना में आवेदन नहीं कर पाएंगे. आवेदक का एक बैंक खाता होना चाहिए. नामांकन के वक्त आधार नंबर और फोन नंबर देने के बाद आपको अपने अकाउंट की सभी जानकारी मिलती रहेगी.
कितने निवेश पर कितनी पेंशन?
अब अगर आप 18 साल की उम्र से महज 42 रुपये हर महीने जमा करते हैं तो आपको 1 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी. वहीं अगर आप 84 रुपये निवेश करते हैं तो आपको दो हजार पेंशन के तौर पर मिलेंगे. इसी तरह 210 रुपये देने पर हर महीने आपको 5 हजार तक की पेंशन दी जाएगी. हालांकि हर महीने जमा करने वाली राशि आपकी उम्र पर निर्भर करेगी. अगर आप 40 साल की उम्र में योजना के लिए आवेदन करते हैं तो 5 हजार की पेंशन के लिए आपको हर महीने 1454 रुपये देने होंगे.
Read More: UPI से पेमेंट करने वाले सावधान! Scammers ने फ्रॉड का अपनाया नया तरीका, ऐसे करें बचाव
अब अगर कोई 30 साल की उम्र से इस योजना में निवेश करता है और किसी कारणवश 60 साल से पहले ही उसकी मौत हो जाती है तो ऐसे में वही पेंशन पति या पत्नी को मिलेगी. अगर दोनों की मौत हो जाती है तो ऐसे में नॉमिनी को पूरी राशि दी जाएगी.