All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Budget 2024: आयुष्‍मान भारत के लाभार्थ‍ियों को बजट में म‍िलेगी खुशखबरी! सरकार कर सकती है यह ऐलान

अभी योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर प्रत्‍येक पर‍िवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का हेल्‍थ इंश्‍योरेंस द‍िया जाता है. अब मौजूदा इंश्‍योरेंस कवर में 50% तक का इजाफा करने का सुझाव दिया गया है. 

Union Budget 2024: अगर आप भी केंद्र सरकार की महत्‍वाकांक्षी योजना आयुष्‍मान भारत (Ayushman Bharat) के लाभार्थीं हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, सरकार की तरुफ से 1 फरवरी को पेश क‍िये जाने वाले अंतर‍िम बजट में आयुष्‍मान भारत के करोड़ों लाभार्थ‍ियों को खुशखबरी दी जा सकती है. CNBC-TV18 में प्रकाश‍ित खबर के अनुसार ‘आयुष्मान भारत योजना‘ के तहत सरकार की तरफ से द‍िये जाने वाले कवरेज को बढ़ाने की तैयारी चल रही है.

ये भी पढ़ें भारत का साल 2047 तक विकसित होने का सपना हो सकता है साकार, लेकिन इन चुनौतियों से होना होगा पार

अभी 5 लाख रुपये तक की इंश्‍योरेंस सुव‍िधा

अभी इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर प्रत्‍येक पर‍िवार को सालाना 5 लाख रुपये तक का हेल्‍थ इंश्‍योरेंस द‍िया जाता है. अब मौजूदा इंश्‍योरेंस कवर में 50% तक का इजाफा करने का सुझाव दिया गया है. इस पर फैसला क‍िये जाने के बाद बजट में आयुष्मान भारत का कवर बढ़ाने का ऐलान हो सकता है. हालांकि इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं ल‍िया गया है. आपको बता दें आयुष्मान भारत सरकार की एक अहम योजना है. इसे यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज के ल‍िए नेशनल हेल्‍थ पॉल‍िसी-2017 के तहत 23 सितंबर, 2018 को लॉन्च किया गया था.

ये भी पढ़ेंपहले से ही हिचकोले खा रही इकोनॉमी, अब इस कंपनी के डूबने से हिल गया चीन, अब तक चार ट्रिलियन डॉलर स्वाहा

25.21 करोड़ से ज्‍यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके
ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थ‍िक रूप से प‍िछड़े पर‍िवारों के ल‍िए पीएमजेएवाई (PMJAY) 16 से 59 साल की उम्र वालों के ल‍िए शुरू की गई थी. अब तक इस योजना के तहत 25.21 करोड़ से ज्‍यादा आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं. आने वाले समय में यह संख्या 30 करोड़ को से ज्‍यादा होने की उम्मीद है. इसके तहत लाभार्थी 5.68 करोड़ से ज्‍यादा अस्पतालों में इलाज करा सकते हैं. आयुष्मान भारत के तहत स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी सेवाएं देने के ल‍िए 26,617 अस्पतालों का नेटवर्क ल‍िस्‍टेड क‍िया गया है.

ये भी पढ़ेंRBI ने लगाया था इस बैंक पर करोड़ों का जुर्माना… अब कर दिया माफ, क्‍या आपका भी इसमें खाता?

आयुष्‍मान भारत योजना के ल‍िए कैसे आवेदन करें?
> सबसे पहले आयुष्‍मान भारत की वेबसाइट mera.pmjay.gov.in पर लॉगइन करें.
> अब अपना मोबाइल नंबर और स्क्रीन पर दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करें.
> रज‍िस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी दर्ज करें, यह आपको पीएमजेएवाई लॉगिन स्क्रीन पर ले जाएगा.
> अब उस स्‍टेट को स‍िलेक्‍ट करें, जहां से इस योजना के लिए आप आवेदन कर रहे हैं.
> आप पात्रता मानदंड की जांच कैसे करना चाहते हैं, मोबाइल नंबर, नाम, राशन कार्ड नंबर आद‍ि.
> यहां आपका नाम द‍िखाई देगा. कोई व्यक्ति ‘फैम‍िली मेंबर्स’ टैब पर क्लिक करके लाभार्थी विवरण की जांच कर सकता है.
> इसके अलावा कोई भी किसी ल‍िस्‍टेड हेल्‍थ केयर प्रोवाइडर (EHCP) से संपर्क करके भी पात्रता की जांच कर सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top