All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Mutual Funds: लॉन्‍ग टाइम के लिए करने जा रहे हैं SIP तो ये 3 बातें रखें याद, अच्‍छा खासा मुनाफा कमा लेंगे

आज के समय में SIP यानी Systematic Investment Plan को इनवेस्‍टमेंट का बेहतरीन ऑप्‍शन माना जाता है. मार्केट लिंक्‍ड होने के बावजूद इसे सीधेतौर पर स्‍टॉक्‍स में पैसा लगाने की तुलना में कम जोखिमभरा माना जाता है. SIP के जरिए म्‍यूचुअल फंड्स (Mutual Funds) में पैसा लगाया जाता है.

ये भी पढ़ें– ये 5 बैंक दे रहे हैं सबसे सस्ता Gold Loan, जानिए अभी क्या चल रहे हैं Latest Rate

एक्‍सपर्ट्स की मानें तो मार्केट लिंक्‍ड होने के कारण इसमें गारंटीड रिटर्न तो नहीं होता, लेकिन औसतन रिटर्न 12 फीसदी तक मिल जाता है जो आज के समय में चलने वाली तमाम स्‍कीम्‍स की तुलना में काफी अच्‍छा है.

यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में एसआईपी म्‍यूचुअल फंड्स में  में निवेश करने वालों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है. लेकिन अगर आप लॉन्‍ग टाइम के लिए एसआईपी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको तीन बातों का खासतौर पर ध्‍यान रखना चाहिए. इससे आप काफी अच्‍छा मुनाफा कमा सकते हैं.

1. निवेश को लेकर अनुशासित रहें

अगर आप एसआईपी के जरिए वेल्‍थ क्रिएट करना चाहते हैं तो आपको निवेश के मामले में अनुशासित रहना होगा.

ये भी पढ़ें– PNB FD Rate Hike: पंजाब नेशनल बैंक ने 8 दिनों में दूसरी बार किया FD रेट्स में बढ़ोतरी का एलान

मतलब अगर आपने एक बार निवेश शुरू किया है, तो इसे लगातार जारी रखें. लंबे समय के लिए शुरू की है एसआईपी तो इसे बीच में न रोकें और न ही बीच में पैसा निकालें. एसआईपी को आप बेशक कम रकम के साथ शुरू करें, लेकिन अगर आप इसे लंबे समय तक अनुशासन के साथ जारी रखते हैं तो काफी अच्‍छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं.

2. बहुत बड़ी रकम की SIP न शुरू करें

अगर आप लंबे समय के लिए SIP शुरू कर रहे हैं, तो बहुत ज्‍यादा बड़े अमाउंट के साथ इसे शुरू न करें. इसकी वजह है कि कई बार कुछ विशेष परिस्थितियों के चलते बड़े अमाउंट की एसआईपी को लोग लगातार जारी नहीं रख पाते हैं. ऐसे में एसआईपी बीच में ही बंद हो जाती है, जिसके कारण आप इसका बहुत अच्‍छा मुनाफा नहीं कमा पाते.

ये भी पढ़ें– ये FD कराने वालों को तगड़े ब्याज के साथ-साथ TAX में भी मिलती है छूट, जानिए टॉप बैंकों के क्या है रेट

3. SIP को टॉप अप करें

एसआईपी के जरिए मोटा फंड इकट्ठा करने का एक और बेहतर तरीका ये है कि जिस रकम से आपने एसआईपी को शुरू किया है, उसमें हर साल थोड़ा पैसा बढ़ाते रहें. अगर आप हर साल 10 प्रतिशत या 5 प्रतिशत के हिसाब से भी SIP टॉप-अप करते हैं तो आगे चलकर आपको इसका काफी फायदा होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top