All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SBI ने लॉन्च किया Green Rupee Term Deposit, NRI भी कर सकेंगे निवेश, जानिए पूरी डीटेल

SBI

SGRTD: निवेशकों को तीन अलग-अलग अवधियों- 1,111 दिन, 1,777 दिन और 2,222 दिन को चुनने की सुविधा प्रदान करती है.

SGRTD: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं के फंडिंग के लिए ग्रीन रुपी टर्म डिपॉजिट (SBI Green Rupee Term Deposit) योजना शुरू की. बैंक ने कहा कि यह योजना प्रवासी भारतीयों (NRI) सहित सभी व्यक्तियों के लिए खुली है. निवेशकों को तीन अलग-अलग अवधियों- 1,111 दिन, 1,777 दिन और 2,222 दिन को चुनने की सुविधा प्रदान करती है.

ये भी पढ़ें– Mutual Funds: लॉन्‍ग टाइम के लिए करने जा रहे हैं SIP तो ये 3 बातें रखें याद, अच्‍छा खासा मुनाफा कमा लेंगे

क्या है Green deposit?

आरबीआई अधिसूचना के अनुसार, ग्रीन फिक्स्ड डिपॉजिट (Green Deposit) एक तरह का फिक्स्ड टर्म डिपॉजिट है, जिसमें निवेशकों अपने पैसे को पर्यावरण के हित के लिए प्रोजेक्ट्स में निवेश करते हैं. इन प्रोजेक्ट्स में रिन्युअल एनर्जी, एनर्जी एफिशिएंट, वाटर कंजर्वेशन और पॉल्यूशन कंट्रोल आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें– Bank Deposits: बैंकों में जमा पैसा हुआ दोगुना, 200 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा किया पार

कैसे करें निवेश?

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा (Dinesh Khara) ने बयान में कहा कि फिलहाल यह योजना ब्रांच नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध है और जल्द ही यह ‘योनो’ ऐप (YONO App) और ऑनलाइन बैंकिंग जैसे डिजिटल माध्यमों पर भी उपलब्ध हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– घर में रखा है गोल्ड और पैसों की है जरूरत; ये बैंक दे रहे सस्ता गोल्ड लोन, चेक करें रेट्स

ग्रीन डिपॉजिट के फायदे

  • ग्रीन डिपॉजिट (Green Deposit) में निवेश करके, इन्वेस्टर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देते हैं.
  • यह निवेश का एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह एक बैंक डिपॉजिट होता है.
  • ग्रीन डिपॉजिट में ब्याज दरें आमतौर पर पारंपरिक फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में ज्यादा होती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top