All for Joomla All for Webmasters
दुनिया

Pakistan Iran War: 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान ने लिया बदला, ईरान पर की एयरस्ट्राइक

Pakistan Attack Iran: ईरान की एयरस्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की है. जी हां, पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से दावा किया गया है कि पाकिस्तान की सेना ने ईरान में कई जगहों पर बमबारी की है. सोशल मीडिया पर भी चर्चा हो रही है कि ईरान में कुल सात जगहों पर पाकिस्तानी अटैक हुआ है. 

ये भी पढ़ेंPakistan Election: नवाज शरीफ की पार्टी ने शुरू किया प्रचार, इमरान खान एंड कंपनी का क्‍या है हाल? सर्वे ने बताया सच

Pakistan Iran Air Strike: सुन्नी बहुल पाकिस्तान और शिया मुल्क ईरान में तनाव बढ़ गया है. एक दिन पहले ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में जैश अल-अदल आतंकी संगठन के ठिकानों पर कई मिसाइलें गिराई थीं. इस पर पाक सरकार भड़क गई. देश में कुछ दिन बाद ही चुनाव होने वाले हैं. अब पाकिस्तान की सेना ने 24 घंटे के भीतर जवाबी ऐक्शन लिया है. जी हां, पाक मीडिया की मानें तो पाक फोर्स ने ईरान में कई जगहों पर टारगेट अटैक किए हैं. रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने ईरान में बलूच आतंकियों की सुरक्षित पनाहगाह बताते हुए बमबारी की है. इसमें कई हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. इससे पहले पाक विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि आतंकवाद पूरे क्षेत्र की समस्या है और इस तरह की एकतरफा कार्रवाई के गंभीर परिणाम हो सकते हैं. 

ये भी पढ़ेंPakistan Election: नवाज शरीफ की पार्टी ने शुरू किया प्रचार, इमरान खान एंड कंपनी का क्‍या है हाल? सर्वे ने बताया सच

पाक मीडिया में हमले का वीडिया भी दिखाया जा रहा है. इसमें एक सीन में कुछ लोग इकट्ठा दिखाई देते हैं, दूसरा वीडियो किसी कस्बे का समझ में आता है. 

ये भी पढ़ेंदक्षिण कोरिया को नक्शे से मिटा देगा तानाशाह! जंग के मूड में किम जोंग उन, दे डाली खुलेआम धमकी

कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान ने ईरान में काफी अंदर एयर स्ट्राइक की है. इसके बाद बलूच लिबरेशन फ्रंट ने एक बयान जारी कर हमले में काफी नुकसान होने की बात स्वीकार की है. खबर है कि पाकिस्तान से तनाव बढ़ता देख ईरान की सेना ने बॉर्डर पर सैनिकों और हथियारों की तैनाती बढ़ा दी है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि ईरान में BLA आतंकी ठिकानों के खिलाफ पाकिस्तान ने जवाबी हमले किए हैं. बलूच अलगाववादी समूह जैसे बीएलएफ, बीएलए इन हमलों में प्रभावित हुए हैं. हालांकि ईरान या पाकिस्तान की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top