यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नई एफडी दरें 19 जनवरी और कर्नाटक बैंक की नई एफडी दरें 20 जनवरी से लागू हो गई हैं.
नई दिल्ली. पब्लिक सेक्टर के बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) ने हाल ही में 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposit) की ब्याज दरों में बदलाव किया है. प्राइवेट सेक्टर के लेंडर कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने भी 20 जनवरी, 2024 से अपनी एफडी ब्याज दरों में संशोधन किया है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के अनुसार, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की नई एफडी दरें 19 जनवरी, 2024 से लागू हो चुकी हैं. वरिष्ठ नागरिकों को किसी भी अवधि की एफडी पर 0.5 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है. सुपर वरिष्ठ नागरिकों (80 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों) को एफडी के किसी भी टेन्योर पर 0.75 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर मिलती है.
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एफडी दरें (आम जनता)
7 दिन से 14 दिन – 3.50 फीसदी
15 दिन से 30 दिन – 3.50 फीसदी
31 दिन से 45 दिन – 3.50 फीसदी
46 दिन से 90 दिन – 4.50 फीसदी
91 दिन से 120 दिन – 4.80 फीसदी
121 दिन से एक साल से कम – 4.90 फीसदी
1 साल – 6.75 फीसदी
1 साल से 398 दिन से कम – 6.75 फीसदी
ये भी पढ़ें– Mutual Funds: SIP के ये 4 बड़े फायदे, लेकिन अगर कीं ये गलतियां तो झेलना पड़ेगा बड़ा नुकसान
399 दिन – 7.25 फीसदी
400 दिन से 2 साल – 6.50 फीसदी
2 साल से अधिक और 3 साल से कम – 6.50 फीसदी
3 साल – 6.50 फीसदी
3 साल से अधिक और 5 साल तक – 6.50 फीसदी
5 साल से अधिक से 10 साल तक – 6.50 फीसदी
कर्नाटक बैंक की एफडी दरें (1 करोड़ से कम)
7 दिन से 45 दिन – 3.50 फीसदी
46 दिन से 90 दिन – 4.00 फीसदी
91 दिन से 179 दिन – 5.25 फीसदी
180 दिन – 6.00 फीसदी
181 दिन से 269 दिन – 6.05 फीसदी
270 दिन से एक साल से कम – 6.50 फीसदी
1 साल से 2 साल – 6.95 फीसदी
375 दिन – 7.10 फीसदी
ये भी पढ़ें– Sukanya Samriddhi Yojana: सुकन्या योजना में निवेश करने वाले तुरंत कर लें ये काम, अकाउंट हो सकता है बंद
444 दिन – 7.25 फीसदी
2 साल से अधिक और 5 साल – 6.50 फीसदी
5 साल से अधिक से 10 साल – 5.80 फीसदी