All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

‘जो हमने अयोध्या में देखा वो…’ PM मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा का वीडियो किया शेयर, देख लें अद्भुत नजारा

PM Modi Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है. वही आज 23 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा का एक शानदार वीडियो शेयर किया है. इस खबर में वीडियो को आप देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें–  अयोध्या से लौटते ही PM मोदी ने किया प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना का एलान, जानें- कैसे उठाएं योजना का लाभ?

नई दिल्ली: रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है. कल यानी 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो गई. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत के तमान बड़े चेहरे शामिल हुए. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के दिग्गज नेता फिल्म, खेल और उद्योग जगत से जुड़े चेहरे शामिल हुए.

अब आम लोगों के लिए रामलला के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खोल दिए गए हैं. रामलला के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी की सुबह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया है.

ये भी पढ़ें– Sarkari Naukri: असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, आवेदन शुरू, मेरिट बेस पर होगी भर्ती

क्या कहा PM मोदी ने?
PM मोदी ने अयोध्या में हुए भव्य प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का वीडियो अपने X अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘कल 22 जनवरी को हमने अयोध्या में जो देखा, वह आने वाले वर्षों तक हमारी स्मृतियों में अंकित रहेगा.’ वीडियो में पीएम मेदी ने मंदिर में एंट्री, मंदिर की सुंदरता के साथ गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा के पलों को शेयर किया है.

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद से भक्त खुद को रामलला के दर्शन करने से नीं रोक पा रहे हैं. हजारों की संख्या में भक्त राम मंदिर के मुख्य द्वार पर इस कड़ाके की ठंड में रामलला की एक झलक पाने के लिए डटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें– राम नवमी में भगवान राम की मूर्ति के माथे पर पड़ेगी सूर्य की किरणें, राम मंदिर के निर्माण में हुआ इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

बता दें कि मंदिर में मंगला आरती सुबह 4:30 से 5 बजे तक होगी. वहीं राम मंदिर में प्रतिदिन 5 बजे आरती होगी. इसके साथ ही दोपहर में 1 बजे से 3 बजे राम मंदिर में दर्शन बंद रहेंगे. इस दौरान मंदिर के कपाट बंद रहेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top