All for Joomla All for Webmasters
राजनीति

मणिपुर में सभी 60 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फाइनल मतदाता लिस्ट फोटो के साथ जारी

Voter Card

फाइनल मतदाता लिस्ट के अनुसार मतदाताओं की कुल संख्या 20,26,623 है, जो ड्राफ्ट मतदाता सूची से 18,191 मतदाताओं की बढ़ोतरी दिखाती है.

ये भी पढ़ें–  2019 के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए BJP तैयार, 450 से अधिक सीटों पर लड़ सकती है चुनाव

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने तय कार्यक्रम के अनुसार, राज्य के सभी साठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फाइनल मतदाता लिस्ट फोटो के साथ जारी कर दी है. ये लिस्ट निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (ईआरओएस) ने जारी की है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, प्रदीप कुमार झा ने इस बारे में मुख्य निर्वाचन कार्यालय, लाम्फेलपाट में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

लिस्ट-2024 का निरीक्षण eeomanipur.nic.in से करें

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, मुख्य चुनाव अधिकारी, प्रदीप कुमार झा ने कहा, “फाइनल फोटो मतदाता लिस्ट ईआरओएस के कार्यालयों और सभी बूथ स्तर के अधिकारियों (बीएलओएस) के साथ जारी की गई है. मुख्य चुनाव अधिकारी फाइनल मतदाता लिस्ट-2024 का निरीक्षण करने के लिए मणिपुर की वेबसाइट eeomanipur.nic.in पर भी जा सकते हैं. मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनीतिक दलों को लिस्ट की कॉपी पेन-ड्राइव में निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें– RBI Imposes Penalty: एक्‍शन में RBI, एक बैंक का लाइसेंस रद्द, तीन पर पेनाल्‍टी; ग्राहकों पर क्‍या होगा असर?

ड्राफ्ट मतदाता लिस्ट 27 अक्टूबर 2023 को जारी

प्रदीप कुमार झा ने कहा प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की फाइनल मतदाता लिस्ट की एक प्रिंटिड कॉपी, ड्राफ्ट मतदाता सूची 27 अक्टूबर 2023 को जारी की गई थी.

DVD-ROMS भी खरीद सकते हैं

जारी की गई सूचना में बताया गया है कि मान्यता प्राप्त राज्य/राष्ट्रीय दल CEO के ऑफिस में अपने दल के एक प्रतिनिधि को नियुक्त कर सकते हैं. जो कॉपी दी जा रही हैं, उसके अलावा भी, कोई भी एडिशनल कॉपीज प्रति 2 रुपये प्रति खरीदी जा सकती है. CEO ऑफिस से पार्टी DVD-ROMS भी खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें– ‘आदिवासी शबरी की वजह से राजुकमार से मर्यादापुरोषत्तम बने श्रीराम’ राम मंदिर का जिक्र कर PM ने वनवासियों से मांगा सहयोग

फाइनल मतदाता लिस्ट के अनुसार मतदाताओं की कुल संख्या 20,26,623 है, जो ड्राफ्ट मतदाता सूची से 18,191 मतदाताओं की बढ़ोतरी दिखाती है. नए नामांकित मतदाताओं की कुल संख्या 34,700 है. जिसमें 15596 पुरुष, 19,095 महिलाएं और 9 तीसरे लिंग के व्यक्ति हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top