Financial Rules Changing From February: लगभग हर महीने कोई न कोई फाइनेंशियल बदलाव होते रहते हैं। हर महीने की शुरुआत के साथ ही ये बदलाव लागू हो जाते हैं। अब कुछ ही दिन में फरवरी का महीना शुरू होने जा रहा है। 1 फरवरी से भी पैसों से जुड़े कुछ नए बदलाव लागू होंगे।
ये भी पढ़ें– हर महीने EMI के झंझट से आ गए हैं तंग, ये तरीका करेगा काम…जड़ से खत्म हो जाएगी समस्या
इनमें नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस), तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस), फास्टैग, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, एसबीआई का होम लोन और पंजाब और सिंध बैंक स्पेशल एफडी शामिल हैं। आगे जानिए नियमों से जुड़ी पूरी डिटेल।
नेशनल पेंशन सिस्टम
पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (पीएफआरडीए) ने एनपीएस अकाउंट से पैसे निकालने के नियम बदले हैं। नये नियम 1 फरवरी से लागू होंगे। इसके लिए सरकार की तरफ से 12 जनवरी को ही नोटिफिकेशन जारी कर दी गई थी।
नये नियम के मुताबिक आपका जितना पैसा एनपीएस में जमा होगा, उसका आप 25 फीसदी तक ही निकाल पाएंगे। दूसरी बात कि पैसे निकालने के लिए आपका खाता 3 साल से अधिक पुराना होना भी जरूरी होगा।
तत्काल भुगतान सेवा (आईएमपीएस)
आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं, उसका नाम जोड़े बिना 5 लाख रुपये तक आईएमपीएस के जरिए ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए केवल अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर की जरूरत होगी।
ये भी पढ़ें– SBI Clerk Prelims Result 2024: कब आ सकता है SBI क्लर्क का रिजल्ट और कहां से कर पाएंगे डाउनलोड, ये रही डिटेल
फास्टैग में केवाईसी का नियम
एनएचएआई के नये नियम के मुताबिक फास्टैग में केवाईसी अनिवार्य होने जा रहा है। अगर गाड़ी के फास्टैग का केवाईसी नहीं हुआ, तो वो बेकार हो जाएगा।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी)
अगले महीने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का मौका मिलेगा। आप 12 फरवरी से 16 फरवरी 2024 तक एसजीबी में निवेश कर सकेंगे।
एसबीआई का होम लोन पर खास ऑफर
इस समय एसबीआई होम लोन पर 0.65 फीसदी की छूट दे रहा है। मगर ये छूट 31 जनवरी को खत्म हो जाएगी। इस समय प्रोसेसिंग फीस पर भी छूट मिल रही है। ये भी खत्म होने जा रही है।
ये भी पढ़ें– Aadhaar Card का पता बदलवाना अब मिनटों का काम! जान लें घर बैठे अपडेट करवाने का प्रोसेस
पंजाब और सिंध बैंक की स्पेशल एफडी
पंजाब और सिंध बैंक की 444 दिन की स्पेशल एफडी (धन लक्ष्मी 444 दिन) पर 7.60 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है। ये एफडी स्कीम भी 31 जनवरी 2024 को खत्म हो जाएगी।