All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

Kalkaji Temple: बी प्राक की परफॉर्मेंस… हजारों लोगों की भीड़, कालकाजी मंदिर में कैसे हुआ इतना बड़ा हादसा?

Kalkaji Temple Incident कालकाजी मंदिर में 23वां वार्षिक जागरण था। इसमें बी प्राक और सुनील मित्तल जैसे बड़े गायक आए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त भी पहुंचे थे। जब बी प्राक पहुंचे तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इस दौरान एक मंच गिर गया। इसमें 17 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई है।

ये भी पढ़ें– Financial Rules Changing From February: 1 फरवरी से बदलेंगे पैसों से जुड़े 6 नियम, जानें आप पर क्या पड़े असर

पीटीआई, नई दिल्ली। कालकाजी मंदिर के महंत परिसर में जागरण के दौरान रविवार तड़के हुए हादसे में 17 लोग घायल हो गए। वहीं मंच गिरने से एक की मौत भी हो गई। कालकाजी मंदिर में जिस समय यह हादसा हुआ, उस समय जागरण में सिंगर बी प्रॉक भजन गा रहे थे। अब हादसे पर सिंगर ने दुख व्यक्त किया है।

बी प्राक ने हादसे पर दी प्रतिक्रिया

27-28 जनवरी की रात को आयोजित जागरण में सिंगर बी प्राक ने भी परफार्म किया। घटना के तुरंत बाद अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो में शेयर किया। उन्होंने कहा कि मैं बहुत दुखी और निराश हूं। यह पहली बार है कि मैंने उस स्थान पर ऐसा कुछ होते देखा, जहां मैं मां कालकाजी मंदिर में परफॉर्म कर रहा था। मुझे उम्मीद है कि जिन लोगों को चोटें आई हैं, वे जल्द ही ठीक हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें– हर महीने EMI के झंझट से आ गए हैं तंग, ये तरीका करेगा काम…जड़ से खत्‍म हो जाएगी समस्‍या

जब देवी बुलाएंगी तो…-बी प्राक

बी प्रॉक ने आगे कहा कि जीवन से अधिक मूल्यवान कुछ भी नहीं है, समारोह में प्रबंधन ने भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन भक्तों की भावनाएं चरम पर थीं। प्रबंधन बहुत महत्वपूर्ण है। मैंने भीड़ को समझाने की कोशिश की और उन्हें पीछे हटने के लिए कहा, लेकिन हमें अब से बहुत सावधान रहना होगा और बच्चों का पूरा ख्याल रखना होगा। जब देवी मुझे बुलाएंगी तो मैं फिर आऊंगा, लेकिन हमें बहुत सावधान रहना होगा।

कार्यक्रम के लिए नहीं थी पूर्व अनुमति

मंदिर के पुजारी सुनील सनी ने बताया कि कल कालकाजी मंदिर में 23वां वार्षिक जागरण था। इसमें बी प्राक और सुनील मित्तल जैसे बड़े गायक आए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में भक्त भी पहुंचे थे। जब बी प्राक पहुंचे, तो भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

ये भी पढ़ें– SBI Clerk Prelims Result 2024: कब आ सकता है SBI क्लर्क का रिजल्ट और कहां से कर पाएंगे डाउनलोड, ये रही डिटेल

पुजारी ने आगे कहा कि मंदिर परिसर में किनारे पर एक मंच था और उस बहुत सारे लोग एकत्र हुए, जिसके परिणामस्वरूप, यह ढह गया। पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) राजेश देव के अनुसार, कार्यक्रम के लिए कोई पूर्व अनुमति नहीं दी गई थी, लेकिन कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त कर्मचारी तैनात किए गए थे।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top