Sarkari Naukri 2024: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) में सरकारी नौकरी के लिए सुनहरा अवसर दिया गया है. जिसके तहत, डिप्टी डायरेक्टर, असिस्टेंट लीगल कंसल्टेंट, पर्सनल असिस्टेंट, ऑफिसर सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट enforcementdirectorate.gov.in पर जाकर आवेदन से जुड़ी तमाम जानकारी ले सकते हैं. आइये आवेदन से पहले पदो के मुताबिक सैलरी, योग्यता और भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी के में विस्तार से जानते हैं.
ये भी पढ़ें– Income Tax No Change: मिडिल क्लास का हाथ खाली, इनकम टैक्स में कोई राहत नहीं… अभी है ये स्लैब
भर्ती प्रक्रिया
इस प्रक्रिया के तहत, उम्मीदवारों का चयन मेरिट बेसिस पर किया जाएगा. जिसके लिए कोई भी परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी. यह भर्ती डेपुटेशन के आधार पर की जा रही है. नफोर्समेंट डायरेक्टरेट भर्ती 2024 के तहत, केवल तीन साल के लिए डेपुटेशन शामिल है.
अनिवार्य योग्यता
1.डिप्टी डायरेक्टर पद के लिए अनिवार्य योग्यता-
2.असिस्टेंट लीगल कंसल्टेंट पद के लिए अनिवार्य योग्यता
असिस्टेंट डायरेक्टर पद के लिए अनिवार्य योग्यता-
4. एनफोर्समेंट ऑफिसर पद के लिए अनिवार्य योग्यता-
योग्यता से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें- direct link
पदवार सैलरी का पूरा ब्योरा
डिप्टी डायरेक्टर- सैलरी 67,700-2,08,700 रुपये
असिस्टेंट लीगल कंसल्टेंट– सैलरी 67,700 – 2,08,700 रुपये
असिस्टेंट डायरेक्टर – सैलरी 56,100 -1,77,500 रुपये
एनफोर्समेंट ऑफिसर– सैलरी 47,600 – 1,51,100 रुपये
सीनियर पर्सनल सेक्रेटरी– सैलरी 47,600 – 1,51,100 रुपये
असिस्टेंट एनफोर्समेंट ऑफिसर- सैलरी 44,900 – 1,42,400 रुपये
प्राइवेट सेक्रेटरी– सैलरी 44,900 – 1,42,400 रुपये
असिस्टेंट- सैलरी 35,400 – 1,12,400 रुपये
स्टेनोग्राफर- सैलरी 35,400 – 1,12,400 रुपये
अपर डिवीजन क्लर्क – सैलरी 25,500 – 81,100 रुपये
सीनियर सिपाही – वेतन मैट्रिक्स का लेवल – 4 25,500 – 81,100 रुपये
स्टाफ कार ड्राइवर –25,500 – 81,100 रुपये
सिपाही – सैलरी 21,700 – 69,100 रुपये
स्टाफ कार ड्राइवर– सैलरी 19,900 – 63,200 रुपये
ईडी भर्ती 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ अपना आवेदन एडिशनल/ज्वाइंट डायरेक्टर(एस्टेब्लिशमेंट), एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट, ब्लॉक-ए, प्रवर्तन भवन, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड, नई दिल्ली के पास निर्धारित की गई आखिरी तारीख से पहले जमा कर सकते हैं.
ईडी में भर्ती आवेदन से जुड़ी जानकारी के लिए दी गई जानकारी को फॉलो करें-
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट enforcementdirectorate.gov.in पर जाएं.
वहां होम पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें– Budget 2024: टैक्स स्लैब में नहीं मिली राहत, जानिए आजादी के बाद कितनी बार बदला सिस्टम; अब क्या है व्यवस्था?
वहां पदवार अपलोड की गई नोटिफिकेशन को बारी-बारी डाउनलोड करें .
डाउनलोड किए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.
आवेदन करने से पहले अपनी योग्यता से जुड़ी तमाम जानकारी ले लें.