सोशल मीडिया पर लखनऊ की सड़क से पर कैद एक वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में दिखाई दे रही कार, जिसपर पुलिस का स्टिकर लगा था, उसमें महिला से बदसलूकी होते हुए देखा गया.
ये भी पढ़ें–: UP Politics: सीएम योगी बने ‘नंबर वन’, सभी मुख्यमंत्रियों को छोड़ा पीछे, अब केवल पीएम मोदी और अमित शाह आगे
महिलाओं की हिफाजत के लिए कई तरह के प्रोग्राम्स बनाए जाते हैं. एक महिला सड़क सुरक्षित महसूस करे, इसके लिए कई तरह की पेट्रोलिंग की जाती है. लेकिन ये बात बिलकुल सच है कि एक महिला अपनों के साथ भी असुरक्षित ही रहती है. पुलिस या प्रशासन बाहर तो महिला की हिफाजत कर दे लेकिन घर के अंदर महिलाओं के साथ होने वाले अपराध की रोकथाम कैसे की जा सकती है. हालांकि, सोशल मीडिया पर लखनऊ की सड़क से जो वीडियो शेयर किया गया, उसने एक नए सवाल को ही जन्म दे दिया.
सोशल मीडिया पर इन दिनों यूपी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसे लखनऊ का बताया जा रहा है. इस वीडियो में सड़क के किनारे खड़ी एक कार के अंदर महिला की पिटाई होते देखा जा सकता है. सबसे शॉकिंग बात तो ये थी कि कार के पीछे पुलिस लिखा स्टिकर चिपका हुआ था. यानी ये कार किसी पुलिसकर्मी की थी. जो पुलिस महिलाओं को सुरक्षा देने का वादा करती है, उसके कार के अंदर ऐसी हरकत ने लोगों को हैरान कर दिया.
ये भी पढ़ें–Paytm Payments Bank में अनुचित तरीके से खोले गए हजारों खाते, RBI ने ED को किया सूचित
सड़क पर हुई पिटाई
सोशल मीडिया पर शेयर इस वीडियो को लखनऊ की सड़क के किनारे रिकॉर्ड किया गया. इसे कार के पीछे लगी गाड़ी में बैठे शख्स ने रिकॉर्ड किया था. उसने देखा कि उसके ठीक सामने पुलिस लिखी कार में एक महिला को शख्स लगातार मार रहा था. कार के दरवाजे बंद थे. शख्स ने तुरंत इसका वीडियो बनाया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो में कार का नंबर भी देखा जा सकता है. नंबर के आधार पर लोगों ने कार्यवाई की मांग की.
ये भी पढ़ें– PM Suryoday Yojana: छत पर सोलर पैनल स्कीम से लोगों को होगी 18 हजार करोड़ की बचत, बड़ी संख्या में मिलेंगे रोजगार
हैरान हुए लोग
जैसे ही इसे शेयर किया गया, ये वायरल हो गया. पुलिस लिखी कार में जब महिला के साथ ऐसा हो सकता है, तब आम लोग महिलाओं को कैसे ट्रीट करते होंगे, इसकी कल्पना ही की जा सकती है. लोगों ने वीडियो देखने के बाद हैरानी जताई. कई लोगों ने वीडियो बनाने वाले शख्स को भी इस मोमेंट को रोकने की जगह इसका वीडियो बनाते रहने के लिए खरी-खोटी सुनाई. वहीं कई ने लिखा कि जब ऐसा कुछ होता है, तब आवाज उठाने के लिए काफी हिम्मत चाहिए. हो सकता है कि सामने वाले के पास हथियार होता. कम से कम कार का नंबर दिखाई देने की वजह से शख्स पर एक्शन लिया जा सकता है.