All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 11 फरवरी तक करें अप्लाई

Agniveer Vayu Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब अभ्यर्थी 11 फरवरी, 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Paytm Wallet में पैसा है, क्‍या फरवरी के बाद इसे निकाल पाऊंगा? जानिए मन में उठ रहे सभी सवालों के जवाब

इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 6 फरवरी निर्धारित की गई थी। लेकिन बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए थे। जिसके चलते आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है।

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे निर्धारित तारीख के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी की तरफ से गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। वहीं, अब भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी नहीं बढ़ाई जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

आयु सीमा

एयरफोर्स की अग्निवीर वायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 17.5 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 21 वर्ष है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

अभ्यर्थियों को गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंकों और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट/कक्षा 12/समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण किया होना चाहिए। इसके अलावा केंद्र/राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स कुल 50% अंकों के साथ करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- Indian Coast Guard recruitment 2024: इंडियन कोस्ट गार्ड में 22 साल तक के 12वीं पास के लिए निकलीं नौकरी, कल से करें अप्लाई

शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

– इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।

– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।

– अब यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।

– लॉग इन करें और फॉर्म भरें।

डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।

ये भी पढ़ें:- Bihar Police सब इंस्पेक्टर भर्ती के एडमिट कार्ड जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

– फीस भरें और सबमिट करें।

– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top