LIC Q3 Results- एलआईसी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,96,891 करोड़ रुपये रही थी.
LIC Q3 Results : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 49 फीसदी बढ़कर 9,441 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,334 करोड़ रुपये था. एलआईसी ने प्रति शेयर 4 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान भी किया है. तीसरी तिमाही में एलआईसी द्वारा बढिया नतीजे दिए जाने की आशा बाजार जानकार पहले ही कर रहे थे और इसी वजह से एलआईसी शेयर में आज शानदार तेजी भी दर्ज की गई.
एलआईसी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि दिसंबर तिमाही में नेट प्रीमियम इनकम 4.67 फीसदी बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की अवधि में यह 1.11 लाख करोड़ रुपये थी. एलआईसी की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (GNPA) पिछले वर्ष के 5.02 फीसदी के मुकाबले 2.15 फीसदी रही. LIC का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) दिसंबर 2023 तक सालाना आधार पर 11.98 फीसदी बढ़कर 49.66 लाख करोड़ रुपये हो गया. 31 दिसंबर 2022 को यह 44.34 लाख करोड़ रुपये था. एलआईसी की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही में बढ़कर 2,12,447 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,96,891 करोड़ रुपये रही थी.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: आज महंगा हुआ सोना, क्या चांदी की कीमत में भी आया बदलाव? चेक करें लेटेस्ट दाम
न्यू बिजनेस में आया उछाल
टोटल एनुअल प्रीमियम इक्विवलेंट (APE) पिछले साल के 12,370 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,163 करोड़ रुपये हो गया. APE नए बिजनेस की सेल्स ग्रोथ को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक मीट्रिक है. कंपनी के नए बिजनेस की वैल्यू 1801 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़कर 2634 करोड़ रुपये हो गई.
ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel के ताजा दाम की लिस्ट जारी; 8 फरवरी को क्या है आपके शहर का हाल
शेयर में जोरदार तेजी
गुरुवार को एलआईसी शेयर में जबरदस्त तेजी है. इंट्राडे में आज इस शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई स्तर 1145 रुपये छुआ. एलआईसी के शेयरों में पिछले साल नवंबर से तेजी का जबरदस्त सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक जारी है. आज कारोबार के अंत में एलआईसी शेयर एनएसई पर 6.47 फीसदी की तेजी के साथ 1,112 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. एलआईसी शेयर बाजार में मई 2022 में लिस्ट हुआ था. 17 मई 2022 को एलआईसी के शेयर ₹949 के आईपीओ प्राइस की तुलना में ₹875.25 पर लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के बाद से इस शेयर में गिरावट आई और यह एक बार 530 रुपये तक चला गया था.