All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम में उछाल, जानें आज क्या है 10 ग्राम गोल्ड का रेट

gold

Sona-Chandi Ke Bhav: भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 08 फरवरी, 2024 को सोना और चांदी महंग हुआ है.  महंगा होने के बाद सोने की कीमत 62 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है.

ये भी पढ़ें– LIC देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बनी, शेयरों में बड़ा उछाल

वहीं, चांदी का भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 62642 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 70583 रुपये है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 62612 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह  62642 रुपये पर आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों महंगे हुए हैं. 

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 62391 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट)  प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 57380 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 46982 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट)  आज महंगा होकर 36646 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 70583 रुपये की हो गई है.

ये भी पढ़ें– India Russia Trade: रूसी मिलिट्री का साजो-सामान बिना बताए भेज दिया अमेरिका! इस मुल्क से नाराज पुतिन भारत से मंगा रहे केले

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं.  22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

सोना-चांदी आज कितने रुपये बदला?

शुद्धतागुरुवार शाम के रेटशुक्रवार सुबह का भावकितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम)999    626126264230 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)995     623616239130 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)916     573535738027 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)750     469594698223 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम)585     366283664618 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम)585     6995070583633 रुपये महंगी

ये भी पढ़ें– पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतों वाली लिस्ट जारी, क्या 9 फरवरी को लोगों को मिली गुड न्यूज़, यहां जानें

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top