All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

कैसे करवाएं अपने पुराने Voter ID Card को PVC कार्ड में कन्वर्ट? यहां जानें इसका ऑनलाइन प्रोसेस

PVC Voter ID Card: आज से कुछ साल पहले तक जब आप वोटर आईडी कार्ड बनवाते थे तो ये एक पेपर पर लैमिनेशन पर दिया जाता था लेकिन ये टिकाऊ नहीं होता था और जल्दी खराब हो जाता था. PVC वोटर आईडी कार्ड प्लास्टिक से बना होता है, जो कि कागज के बने पुराने वोटर आईडी कार्ड की तुलना में अधिक टिकाऊ होता है.

ये भी पढ़ें– Home Loan EMI हो गई है बाउंस तो फौरन करें ये 4 काम, वरना बिगड़ सकता है आपका क्रेडिट स्‍कोर

यह आसानी से फटेगा नहीं, मुड़ेगा नहीं, और पानी से भी खराब नहीं होगा. PVC वोटर आईडी कार्ड में कई सुरक्षा विशेषताएं होती हैं, जैसे कि होलोग्राम, माइक्रोप्रिंटिंग, और UV स्याही. ये विशेषताएं कार्ड को जालसाजी से बचाने में मदद करती हैं. अगर आप पुराने वोटर आईडी कार्ड को पीवीसी कार्ड में कन्वर्ट करवाना चाहते हैं तो हम इसका प्रोसेस बताने जा रहे हैं. 

ऑनलाइन आवेदन:

चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर जाएं.

“Voter ID Card” टैब पर क्लिक करें.

“Apply for EPIC” लिंक पर क्लिक करें.

“Form 8” चुनें.

अपना पुराना वोटर आईडी नंबर, नाम, जन्मतिथि, पता, और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें.

एक स्कैन किया हुआ फोटो और आवासीय प्रमाण अपलोड करें.

₹30 का शुल्क जमा करें.

“Submit” बटन पर क्लिक करें.

ऑफलाइन आवेदन:

अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाएं.

“Form 8” प्राप्त करें और उसे भरें.

आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी जमा करें.

₹30 का शुल्क जमा करें.

फॉर्म को जमा करें.

ये भी पढ़ें– HDFC बैंक ने लॉन्च किया SME-सेंट्रिक चार क्रेडिट कार्ड, यहां जानें क्या हैं उनके फीचर्स?

आवेदन जमा करने के बाद, आपको एक नया PVC वोटर आईडी कार्ड 45-60 दिनों के अंदर मिल जाएगा.

PVC वोटर आईडी कार्ड के फायदे:

यह अधिक टिकाऊ और सुरक्षित होता है.

इसे ले जाना आसान होता है.

इसमें आपके फोटो और नाम के साथ-साथ एक QR कोड भी होता है, जिससे इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि करना आसान होता है.

PVC वोटर आईडी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज:

पुराना वोटर आईडी कार्ड

आवासीय प्रमाण (जैसे कि बिजली बिल, पानी का बिल, या आधार कार्ड)

पहचान प्रमाण (जैसे कि आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या पैन कार्ड)

अधिक जानकारी के लिए:

चुनाव आयोग की वेबसाइट https://eci.gov.in/ पर जाएं.

अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर संपर्क करें.

ये भी पढ़ें– Petrol-Diesel Price: डीजल-पेट्रोल के ताजा भाव जारी, जानिए आज 10 फरवरी को आपके शहर में क्या हैं रेट्स

ध्यान दें:

यदि आपका नाम, जन्मतिथि, या पता बदल गया है, तो आपको पहले इसे अपडेट करना होगा.

यदि आपने अपना पुराना वोटर आईडी कार्ड खो दिया है, तो आप https://eci.gov.in/ पर जाकर एक डुप्लीकेट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top