All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

जेफ बेजोस ने अमेजन के 1.2 करोड़ शेयर बेचे, सवा महीने महीने में 22 अरब डॉलर बढ़ गई संपत्ति

jeff_bezos_reuters

Jeff Bezos Stock Sale- जेफ बेजोस ने साल 2002 से 2021 तक 30 अरब डॉलर मूल्‍य के शेयर बेचे थे. सबसे ज्‍यादा शेयर साल 2020 और 2021 में बेचे गए.

नई दिल्‍ली. अमेजन के संस्‍थापक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने कंपनी के 1.2 करोड़ शेयर बेच दिए हैं. बेचे गए शेयरों की कीमत दो अरब डॉलर से थोड़ी ज्‍यादा है. बेजोस ने ये शेयर बुधवार को गुरुवार को बेचे. अमेजन (Amazon) द्वारा अमेरिकी शेयर बाजारों को दिए गए डॉक्‍यूमेंट से यह जानकारी मिली है. साल 2021 के बाद जेफ बेजोस ने पहली बार अमेजन के शेयरों की बिक्री की है. ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स के अनुसार, जेफ बेजोस की कुल नेट वर्थ 200 अरब डॉलर हो चुकी है और वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं. साल 2024 में उनकी संपत्ति में अब तक 22.6 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका है.

ये भी पढ़ें– LIC Q3 Results : एलआईसी का मुनाफा 49 फीसदी बढ़ा, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंट का तोहफा

जेफ बेजोस ने साल 2002 से 2021 तक 30 अरब डॉलर मूल्‍य के शेयर बेचे थे. सबसे ज्‍यादा शेयर साल 2020 और 2021 में बेचे गए. इन दोनों सालों में कुल 20 अरब डॉलर मूल्‍य के शेयर बेचे गए. जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट ने भी पिछले साल अमेजन में अपने 25% शेयर (6.53 करोड़ शेयर) बेटे थे. अब उनकी अमेजन में हिस्सेदारी घटकर 1.9 प्रतिशत रह गई है. शादी के 25 साल बाद 2019 में जेफ बेजोस और मैकेंजी ने तलाक लिया था. जिसके बाद मैकेंजी स्कॉट को अमेजन में 4 फीसदी हिस्सेदारी मिली थी.

ये भी पढ़ें– LIC देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बनी, शेयरों में बड़ा उछाल

5 करोड़ शेयर बेचने की योजना
गौरतलब है कि दो फरवरी को अमेजन ने बताया था कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अगले 12 महीनों में कंपनी के 50 मिलियन (5 करोड़) शेयरों को बेचने की योजना बना रहे हैं. इन शेयरों की कुल वैल्यू 9 अरब डॉलर के करीब है. कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, शेयरों की यह बिक्री योजना पिछले साल 8 नवंबर को शुरू की गई थी और यह प्रक्रिया 31 जनवरी, 2025 तक पूरी हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– कच्चे तेल में जारी है उबाल, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल, देश के इन शहरों में बढ़े दाम

साल 2023 में 80 फीसदी चढे अमेजन के शेयर
बीते एक साल अमेजन के शेयरों में 80 प्रतिशत से अधिक की बढ़त दिखी थी और इसने बेंचमार्क इंडेक्स एसएंडपी 500 इंडेक्स से बेहतर प्रदर्शन किया था. 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में अमेजन की शुद्ध बिक्री 14 फीसदी बढ़कर 170 बिलियन डॉलर हो गई. साल 2022 की समान तिमाही में यह 149.2 बिलियन डॉलर थी. 2023 की चौथी तिमाही में कंपनी की शुद्ध आय बढ़कर 10.6 बिलियन डॉलर हो गई.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top