All for Joomla All for Webmasters
उत्तराखंड

Haldwani Update: मुख्य सचिव ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए, कमिश्नर कुमाऊ को सौंपी जांच; 15 दिन में देनी होगी रिपोर्ट

एसएसपी नैनीताल पीएन मीना ने जानकारी दी है, ‘पुलिस ने 19 नामजद और 5000 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी है. 9 लोगों को अब तक हिरासत में लिया गया है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है, उनकी खोज जारी है.’

ये भी पढ़ें– LIC Q3 Results : एलआईसी का मुनाफा 49 फीसदी बढ़ा, निवेशकों को मिलेगा डिविडेंट का तोहफा

उत्तराखंड के हल्द्वानी के बनभूलनपुरा में 8 फरवरी की शाम के बाद मदरसा, मस्जिद तोड़ने पहुंचे प्रशासन से आम जन की मुठभेड़ के बाद वहां कर्फ्यू लगा था. अब पूरे हल्द्वानी में लगे कर्फ्यू में संशोधन करते हुए केवल हिंसा प्रभावित बनभूलनपुरा क्षेत्र, आर्मी कैंट और बायपास में कर्फ्यू जारी रखा गया है. बाकी इलाके कर्फ्यू मुक्त हैं. मुख्य सचिव ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए है. इस पूरे मामले की जांच कमिश्नर कुमाऊ को सौंपी गई है. 15 दिन में रिपोर्ट देनी होगी.

ये भी पढ़ें– LIC देश की पांचवीं सबसे मूल्यवान कंपनी बनी, शेयरों में बड़ा उछाल

राज्य के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एपी अंशुमान का कहना है, “हल्द्वानी में स्थिति सामान्य है, कर्फ्यू हटा लिया गया है. बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी है. 3 एफआईआर दर्ज की गई हैं और अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पांच लोगों की मौत हो गई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए हैं.”

कर्फ्यू क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए आदेश जारी किए गए हैं. जो कि इस तरह हैं-

  • कोई भी व्यक्ति अत्यावश्यक कार्यों (जैसे मेडिकल ) को छोड़कर घर से बाहर नहीं निकलेंगे.
  • सभी व्यावसायिक संस्थान / दुकानें / उद्योग पूर्णतः बन्द रहेंगे. केवल हॉस्पिटल व मेडिकल स्टोर खुले रहेंगी.
  • बहुत जरूरी काम होने पर नगर मजिस्ट्रेट हल्द्वानी की अनुमति से यातायात की अनुमति रहेगी.

वाहनों की आवाजाही पुलिस नाकेबंदी के बीच शुरू

नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड, मुखानी, डहरिया, ऊंचापुल इलाकों में वाहनों की आवाजाही पुलिस नाकेबंदी के बीच शुरू कर दी गई है.

7 मजिस्ट्रेट तैनात

इससे पहले सुरक्षा के मद्देनजर की जा रही कोशिशों के तहत हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई. पूरे इलाके को 5 सुपर जोन में बांटा गया और 7 मजिस्ट्रेट तैनात किये गए.

पेट्रोल बम बनाने वाले आधा दर्जन लड़कों की तलाश

सूत्रों के मुताबिक, बनभूलपुरा हिंसा मामले में पेट्रोल बम बनाने वाले आधा दर्जन लड़कों की तलाश है. हल्द्वानी पुलिस पुलिस को जानकारी मिली है की ये लड़के पेट्रोल बम बनाकर उपद्रवियों को दे रहे थे. सूत्रों के मुताबिक उपद्रवियों ने बाइक से पेट्रोल निकालकर पेट्रोल बम बनाए थे. बनभूलपुरा पुलिस थाने के आसपास खड़ी बाईकों के पेट्रोल पाइप काटकर भी वाहनों में आग लगाई गई थी.

इन लोगों पर हो सकती है कार्यवाही

देहरादून सूत्रों के हवाले से खबर है कि बनभूलपुरा आगजनी और पथराव मामले में कई लोग चिन्हित किए गए हैं. जिनमें से एक अब्दुल मलिक के खिलाफ बड़ी कारवाई हो सकती है. अतिक्रमण वाली जगह पर अब्दुल मलिक का ही कब्जा था. सपा नेता अहमद अयूब पर भी कारवाई की तैयारी है. पार्षद जिसान परवेज पर भी कारवाई की तैयारी है. सपा नेता जावेद सिद्दीकी पर भी कारवाई की तैयारी है, इन लोगों पर भीड़ को उकसाने और षड्यंत्र के सबूत मिले हैं.

हल्द्वानी मामले में जिला प्रशासन ने अभी तक कुल 6 लोगों की मौत की पुष्टी की. 14 घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

ये भी पढ़ें– कच्चे तेल में जारी है उबाल, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया उछाल, देश के इन शहरों में बढ़े दाम

मृतकों के नाम

1) फईम कुरैशी
2) जाहिद
3) मोहम्मद अनस
4) शब्बन
5) प्रकाश कुमार

हिंसा को काबू करें सरकार

हल्द्वानी बवाल के बाद राजनीतिक हस्तियों की ओर से आए रिएक्शन के तहत Akhilesh Yadav ने ट्वीट किया, भाजपा सरकार और प्रशासन की विफलता से भड़की हिंसा ! हल्द्वानी में सरकार जनता के साथ अन्याय कर रही है. हिंसा में लोगों की मृत्यु हुई, हृदयविदारक. मृतकों की आत्मा को शांति दे भगवान. हिंसा को जल्द से जल्द काबू करें सरकार, पीड़ितों को मिले मुआवजा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top