All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Explainer: EPFO में दिये बैंक अकाउंट को चेंज करना हो तो कैसे करें? यहां देख‍िए पूरा प्रोसेस

Paytm Crisis: आरबीआई के बाद ईपीएफओ ने कदम उठाते हुए पेटीएम पेमेंट बैंक में क्रेडिट और क्लेम सेटलमेंट पर रोक लगा दी है. ईपीएफओ (EPFO) की तरफ से कहा गया क‍ि पेमेंट बैंक अकाउंट में ईपीएफ खातों की जमा और क्रेडिट लेनदेन को रोक द‍िया गया.

Paytm Payment Bank Crisis: आरबीआई (RBI) की तरफ से पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ख‍िलाफ सख्‍त कदम उठाए जाने के बाद पेमेंट्स बैंक की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. र‍िजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक (PPB) को ईपीएफओ से भी झटका म‍िला था. पेमेंट्स बैंक की डूबती नैया के बीच पेटीएम के सीईओ व‍िजय शेखर शर्मा की कोश‍िश है क‍ि कम से कम पेटीएम यूसर्स के बेस को बचा ल‍िया जाए. इसके ल‍िए वह पेटीएम की तरफ से थर्ड पार्टी पर स्‍व‍िच करने की कोश‍िश की जा रही है. इसको लेकर पेटीएम मैनेजमेंट की एनपीसीआई (NPCI) से भी मीट‍िंग हुई है.

ये भी पढ़ें– UP पुलिस में 60,244 कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

क्लेम सेटलमेंट पर रोक लगा दी गई

एक द‍िन पहले अपडेट के अनुसार ईपीएफओ की तरफ से पेटीएम पेमेंट बैंक में क्रेडिट करने और क्लेम सेटलमेंट पर रोक लगा दी गई है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से कहा गया क‍ि पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट में ग्राहकों के ईपीएफ खातों की जमा और क्रेडिट लेनदेन को रोक द‍िया जाएगा. इस खबर के बाद ऐसे लोग काफी परेशान हैं ज‍िन्‍होंने अपने ईपीएफ अकाउंट को पेटीएम पेमेंट बैंक खाते से ल‍िंक कर रखा है. अब जरूरी है क‍ि आप जल्‍दी से जल्‍दी ईपीएफओ में दूसरा बैंक अकाउंट अपडेट करा लें. 

ये भी पढ़ें– कैसे करवाएं अपने पुराने Voter ID Card को PVC कार्ड में कन्वर्ट? यहां जानें इसका ऑनलाइन प्रोसेस

अकाउंट बदलने के ल‍िए परेशान होने की जरूरत नहीं

ईपीएफ अकाउंट के बैंक खाते से ल‍िंक होने से आप यूएएन (UAN) के जर‍िये आसानी से अपना पीएफ / ईपीएफ ऑनलाइन निकाल सकते हैं. अब लेक‍िन यद‍ि आपको ईपीएफ का अकाउंट बदलना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. अगर आप भी अपना खाता नंबर और उससे जुड़ी जानकारी बदलना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ईपीएफओ मेंबर पोर्टल पर लॉगइन करना होगा. आएइ जानते हैं स्‍टेप बॉय स्‍टेप पूरा प्रोसेस-

ये भी पढ़ें– Home Loan EMI हो गई है बाउंस तो फौरन करें ये 4 काम, वरना बिगड़ सकता है आपका क्रेडिट स्‍कोर

बैंक अकाउंट बदलने का पूरा प्रोसेस
1.) सबसे पहले ईपीएफओ (EPFO) मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ जाएं.
2.) होम पेज पर अपनी लॉग-इन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.
3.) यहां पहुंचने के बाद मैनेज ऑप्‍शन पर क्‍ल‍िक करें.
4.) अब यहां पर ड्रॉप-डाउन में ‘KYC’ ऑप्‍शन चुनें.
5.) यहां डॉक्‍यूमेंट का स‍िलेक्‍ट करने के बाद ‘बैंक’ दर्ज करें.
6.) बैंक अकाउंट नंबर और उसका आईएफएससी (IFSC) कोड दर्ज करें.
7.) इसके बाद नीचे द‍िये गए सेव ऑप्‍शन पर क्लिक करें.
8.) नई बैंक‍िंग ड‍िटेल्‍स सेव करने के बाद KYC को अप्रूवल के ल‍िए पेंड‍िंग शो करेगा.
9.) अब अपने एम्‍पलायर के पास डॉक्‍यूमेंट प्रूफ जमा करें. जब आपके एम्‍पलायर की तरफ से सब्‍म‍िट क‍िये गए डॉक्‍यूमेंट को वेर‍िफाई कर द‍िया जाएगा तो पेंड‍िंग केवाईसी अप्रूवल ‘Digitally Approved KYC’ में बदल जाएगा.
10.) एक बार जब एम्‍पलायर आपके जमा किए गए दस्तावेजों को मंजूरी दे देता है तो आपको केवाईसी के डिजिटल अप्रूवल के ल‍िए ईपीएफओ से एक टेक्स्ट मैसेज भी म‍िलेगा.

इस तरह आप भी अपने ईपीएफ अकाउंट में आसाीन से बैंक अकाउंट बदल सकते हैं. इसमें बदलाव करने के बाद आप जरूरत पड़ने पर आसानी से पैसा न‍िकाल सकते हैं. यह बदलाव ऐसे ईपीएफ मेंबर्स के ल‍िए जरूरी है ज‍िसके ईपीएफ से पेटीएम पेमेंट्स बैंक को कनेक्‍ट क‍िया गया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top