Pramod Krishnam On BJP: कांग्रेस पार्टी से निकाले जाने के बाद यूपी के दिग्गज नेता ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस से निकाले जाने को लेकर कई सवाल भी किए हैं.
ये भी पढ़ें– रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, ESIC ने मेडिकल कवर देने के लिए नियमों में ढील दी
Acharya Pramod Krishnam: निष्कासित कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने रविवार (11 जनवरी) दोपहर के समय प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रमोद कृष्णम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से कई ऐसे फैसले लिए गए, जिनसे मैं सहमत नहीं था, जैसे धारा 370 को निरस्त करने का विरोध करना. कांग्रेस को इसका विरोध नहीं करना चाहिए था. कांग्रेस को डीएमके नेताओं का समर्थन नहीं करना चाहिए था जब वे सनातन धर्म की तुलना डेंगू, मलेरिया से कर रहे थे.
ये भी पढ़ें– Weather Report: फिर आएगी बारिश और बढ़ेगी ठंड, कब पीछा छोड़ेगी शीतलहर; IMD ने किया अलर्ट
प्रमोद कृष्णम ने आगे कहा कि भगवान राम को भी 14 साल के लिए वनवास भेजा गया था क्योंकि मैं राम भक्त हूं, मैं चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी मुझे 6 साल के बजाय 14 साल के लिए निष्कासित कर दे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, केसी वेणुगोपाल को बताना चाहिए कि कौन सी गतिविधियां पार्टी विरोधी हैं? क्या भगवान राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है? क्या अयोध्या जाना पार्टी विरोधी है?
‘पद से मुक्त करने के लिए कांग्रेस का धन्यवाद’
उन्होंने कहा, ‘मुझे कल पता चला कि कांग्रेस ने एक पत्र जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण मुझे छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. मुझे पद से मुक्त करने के लिए मैं कांग्रेस को धन्यवाद देना चाहता हूं.’
ये भी पढ़ें– Sovereign Gold Bond : सरकार सोमवार से बेचेगी ‘सस्ता’ सोना, एक ग्राम से लेकर 4 किलो तक खरीद सकते हैं आप
‘मल्लिकार्जुन खड़गे केवल एक रबर स्टांप’
कृष्णम ने कहा कि सचिन पायलट का पार्टी में बहुत अपमान किया गया है और वह भगवान शिव की तरह जहर पी रहे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा का भी अपमान किया जा रहा है. आपको उनसे पूछना चाहिए कि वह राहुल के साथ क्यों नहीं जुड़ रही हैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा में? सवाल यह है कि उनका अपमान करने का निर्देश कौन दे रहा है क्योंकि हमारे अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) सिर्फ एक रबर स्टांप हैं.