All for Joomla All for Webmasters
समाचार

पीएम किसान सम्‍मान निधि की रुकी किस्‍त दोबारा हो सकती है शुरू, इसके लिए आज से चलेगा खास अभियान, जानें

पीएम किसान सम्‍मान निधि की 16वीं किस्‍त आने वाली है. लेकिन कुछ संख्‍या में ऐसे किसान भी हैं, जिनको पहले इस योजना का लाभ मिलता था, लेकिन अब बंद हो गया है. ऐसे किसानों के लिए आज से अभियान शुरू होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें– क्या 18 फरवरी को लॉन्च होने वाली है कई नई वंदे भारत ट्रेन? रेलवे ने दी बड़ी खबर

Campaign for PM Kisan Samman Nidhi from today. अगर पीएम किसान सम्‍मान निधि की किस्‍त खाते में पहुंचानी बंद हो गयी है तो किसानों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय ऐसे किसानों को राहत देने के लिए आज से अभियान चलाने जा रहा है, जिसके माध्‍यम से इस समस्‍या का समाधान अब ‘घर’ बैठे हो सकेगा.

पीएम किसान सम्‍मान निधि की 16वीं किस्‍त जाने वाली है. लेकिन कुछ संख्‍या में ऐसे किसान भी हैं, जिनको पहले इस योजना का लाभ मिलता था, लेकिन अब बंद हो गया है.

ये भी पढ़ें– Pramod Krishnam Row: ‘क्या राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है?’, निकाले जाने पर प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस से सवाल

कृषि मंत्रालय ऐसे किसानों को राहत देने के लिए आज से अभियान चलाने जा रहा है. जो 21 फरवरी तक चलेगा. इसमें राज्‍य सरकारें और जिला प्रशासन मिलकर देशभर के चार लाख से अधिक कामन सर्विस सेंटर की मदद से यह अभियान चलाएंगी.

जिन पात्र किसानों की पीएम सम्‍मान निधि की किस्‍त मिलनी बंद हो गयी है, उसकी केवल दो वजह हो सकती हैं, पहला किसान का ईकेवाईसी न हुआ हो और दूसरा बैंक खाते से आधार लिंक न हुआ हो. इन दोनों समस्‍याओं का समाधान कराने के लिए ही यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिला प्रशासन जरूरत के अनुसार गांव या ब्‍लॉक में कामन सर्विस सेंटर के शिविर लगवाएगा.

ये भी पढ़ें– Rozgar Mela: रोजगार मेले में देंगे 1 लाख अपॉइंटमेंट लेटर, ऑनलाइन मॉड्यूल ‘कर्मयोगी प्रारंभ’से होगी ट्रेनिंग

यहां पर बैठे कर्मचारी किस्‍त अटकने का कारण देखेंगे और मौके पर उसका समाधान कराएंगे. इस तरह किसान शिविरों में पहुंचकर अपनी समस्‍याओं का समाधान किया जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top