मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के विदर्भ के अधिकांश हिस्सों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि क्षेत्र में कई स्थानों पर आंधी और बारिश की संभावना है.
ये भी पढ़ें– भारत ने हासिल की बड़ी कूटनीतिक जीत, कतर में बंद 8 पूर्व भारतीय नौ सैनिक रिहा- 7 की वतन वापसी
फरवरी जिस तेजी से बीत रहा है, ठंड वैसे कम नहीं हो रही है. देशभर में पड़ रही ठंड में मामूली सी कमी सिर्फ दिन के समय धूप निकलने पर महसूस की जा रही है. सुबह-शाम और रात में ठंड के स्तर में कोई खास कमी नहीं पाई गई. बारिश व बर्फबारी के बाद शीत लहर जारी है. आइए जानते हैं देशभर के मौसम का हाल, कहां कैसी ठंड है.
हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी, 130 सड़कें बंद
हिमाचल प्रदेश के ऊना, कांगड़ा और बिलासपुर जिलों समेत कई हिस्सों में रविवार को शीत लहर की स्थिति बनी रही. मौसम कार्यालय ने 17 फरवरी तक राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है. लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में तापमान शून्य से 11.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार राज्य में तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 130 सड़कें रविवार सुबह बंद रहीं, जबकि 62 ट्रांसफार्मर और पांच जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं.
अधिकांश ऊंचाई वाले इलाकों के अंदरूनी हिस्सों से जुड़ी सड़कें हैं, जहां इस महीने के पहले सप्ताह में भारी बर्फबारी हुई थी. जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति में अधिकतम 68 सड़कें, कुल्लू में 25, मंडी में 14, चंबा में 13, शिमला में नौ और कांगड़ा जिले में एक सड़क बंद है.
मौसम विभाग के अनुसार, सुंदरनगर, मंडी और बिलासपुर में सुबह के समय कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 500 मीटर रह गई. लाहौल-स्पीति का कुकुमसेरी राज्य में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 11.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि सिरमौर जिले की धौलाकुआं 24.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जगह रही.
पूर्वी राजस्थान में शीत लहर
उत्तरी सर्द हवाओं के प्रभाव से राजस्थान के कुछ हिस्सों में रविवार को शीतलहर का प्रकोप बना रहा. जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 12 फरवरी की शाम से एक हल्के प्रभाव का पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान पर सक्रिय होगा. जिसके असर से 13-14 फरवरी को कुछ हिस्सों में हल्के बादल छाये रहने की संभावना है.
हनुमानगढ़ में रविवार सुबह हल्का कोहरा दर्ज किया गया . मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. सीकर 1.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा वहीं हनुमानगढ़ के संगरिया में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस, करौली में 4.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 6 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.4 डिग्री, श्रीगंगानगर में 7.9 डिग्री उदयपुर में 8.2 और कोटा में तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें– Pramod Krishnam Row: ‘क्या राम का नाम लेना पार्टी विरोधी है?’, निकाले जाने पर प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस से सवाल
प्रदेश के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस में दर्ज किया गया. राजधानी जयपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान मामूली गिरावट के साथ 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां सुबह हल्की सर्द हवा चली और गलन रही.
पंजाब, हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी
पंजाब और हरियाणा में रविवार को ठंड का दौर जारी रहा और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के बुलेटिन के अनुसार बठिंडा पंजाब में सबसे ठंडा स्थान रहा जहां न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री कम है. मौसम विभाग ने कहा कि पंजाब और हरियाणा की साझा राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से एक डिग्री कम है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में ओलावृष्टि के साथ बेमौसम बारिश होने से कपास सहित विभिन्न फसलें प्रभावित हुई हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बेमौसम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया था. वर्धा जिले के एक राजस्व अधिकारी ने बताया, “बारिश और हवा के कारण कपास, गेहूं, चना, अरहर जैसी फसलें बर्बाद हो गईं हैं” मौसम विभाग ने विदर्भ के अधिकांश हिस्सों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि क्षेत्र में कई स्थानों पर आंधी और बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, विदर्भ क्षेत्र में बारिश की 51 से 75 प्रतिशत संभावना है.
दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिन में आसमान साफ और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से तीन डिग्री कम था.
ये भी पढ़ें– किसानों का ‘दिल्ली चलो’ मार्च: किले में तब्दील दिल्ली, सारे बॉर्डर सील; हरियाणा में 2 स्टेडियम बनाए गए जेल
भारत में मानसून की अच्छी बारिश होने की उम्मीद
मौसम विज्ञानियों ने अनुमान जताया है कि 2023 को गर्म मौसम वाला वर्ष बनाने के बाद, ‘अल नीनो’ की दशाएं इस साल जून तक खत्म हो जाएंगी, जिससे इस बार मानसून की अच्छी बारिश होने की उम्मीद बढ़ गई है. मौसम वैज्ञानिकों ने कहा है कि जून-अगस्त तक ‘ला नीना’ की स्थिति बनने का मतलब यह हो सकता है कि इस साल मानसून की बारिश पिछले साल की तुलना में बेहतर होगी. (इनपुट एजेंसी से भी)