All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Post Office Schemes 2024: पोस्ट ऑफिस की 9 सुपरहिट बचत स्‍कीम, 8.2% तक ब्‍याज

Post Office Schemes: किसी के लिए पोर्टफोलियो  बैलेंस करना जरूरी है. इसलिए निवेश का एक हिस्सा ऐसी योजनाओं में लगाएं, जहां 100 फीसदी सुरक्षा के साथ गारंटीड रिटर्न मिले.

Post Office Super Hit Small Savings Schemes: पोस्‍ट ऑफिस स्‍मॉल सेविंग्‍स स्‍कीम पर लोगों का भरोसा हमेशा से कामय है. असल में ये योजनाएं रिस्‍क फ्री हैं और गारंटीड रिटर्न देती हैं, जिसके चलते कन्‍जर्वेटिव इन्‍वेस्‍टर्स की प्राथमिकता में ये स्‍कीम्स शामिल हैं. हालांकि  आज के दौर में हर कोई अपने निवेश पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न की तलाश में है. इसी वजह से बहुत से लोग स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम को अनदेखा कर देते हैं. इसकी बजाए वे कैपिटल मार्केट का रुख कर लेते हैं. लेकिन यह धारणा गलत है. किसी के लिए पोर्टफोलियो  बैलेंस करना जरूरी है. इसलिए निवेश का एक हिस्सा ऐसी योजनाओं में लगाएं, जहां 100 फीसदी सुरक्षा के साथ गारंटीड रिटर्न (Fixed Income) मिले. कैपिटल मार्केट में नुकसान हो तो ये स्‍कीम इमरजेंसी में काम आएंगी.

ये भी पढ़ें– म्यूचुअल फंड्स में जरूरत के मुताबिक करें इनवेस्ट, जानें कौन से फंड में निवेश आपके लिए फायदेमंद

कितने तरह की हैं स्‍कीम 

इंडिया पोस्ट कई बेहतरीन स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम ऑफर कर रहा है. ये स्‍कीम पॉपुलर है, खासतौर से उनके बीच जिन्हें बाजार का जोखिम पसंद नहीं है. इनमें ये स्‍कीम शामिल हैं. 

नेशनल सेविंग्‍स टाइम डिपॉजिट स्‍कीम (TD)

नेशनल सेविंग्‍स मंथली इनकम स्‍कीम (MIS)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (NSC)

किसान विकास पत्र (KVP)

सुकन्‍या सम़द्धि योजना (SSY)

सीनियर रिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS)

नेशनल सेविंग्‍स रिकरिंग डिपॉजिट (RD)

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, 2023

स्‍मॉल सेविंग्‍स पोर्टफोलियो में क्‍यों जरूरी 

आपके पोर्टफोलियो में कुछ फिक्‍स्‍ड इनकम प्रोडक्‍ट जरूरी हैं. इसके लिए पोस्ट ऑफिस की स्‍मॉल सेविंग्‍स (Post Office Small Savings) बेस्‍ट विकल्‍प हैं. ये आपके पोर्टफोलियो को सुरक्षा दे सकती हें. असल में इनमें जमा किए जाने वाले फंड का इस्तेमाल सरकार अपने कामों के लिए करती है. इसलिए इन पर सरकार सॉवरेन गारंटी देती है. इनमें कुछ स्कीम पर टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. वहीं इनमें  तय ब्याज के हिसाब से रिटर्न मिलता है. इन पर बाजार के उतार चढ़ाव का असर नहीं होता है. जबकि स्‍टॉक मार्केट, म्‍यूचुअल फंड, बॉन्ड, सिक्योरिटीज आदि में रिटर्न मार्केट लिंक्‍ड होता है.

ये भी पढ़ें– EPF के बढ़े हुए ब्‍याज का लेना है जबरदस्‍त फायदा तो ऐसे बढ़ाएं कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन, तेजी से जमा हो जाएगा मोटा फंड

टाइम डिपॉजिट (TD)

1 साल की स्कीम पर ब्‍याज: 6.9% सालाना

2 साल की स्कीम पर ब्‍याज: 7.0% सालाना

3 साल की स्कीम पर ब्‍याज: 7.1% फीसदी सालाना

5 साल की स्कीम पर ब्‍याज: 7.5% फीसदी सालाना

अधिकतम जमा: लिमिट नहीं

मिनिमम जमा: 1000 रुपये

टैक्‍स लाभ: निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर 80C के तहत टैक्स छूट. लेकिन ब्याज से होने वाली कमाई 40 हजार या ज्यादा है तो टीडीएस कटेगा. सीनियर सिटीजन के लिए लिमिट 50 हजार है. 

सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

ब्याज दर: 8.2% सालाना

मैच्‍योरिटी: 21 साल

अधिकतम जमा: 1.50 लाख सालाना

मिनिमम जमा: 250 रुपये

टैक्‍स लाभ: EEE कटेगिरि. यानी सालाना 1.50 लाख निवेश पर इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्‍स छूट, कमाए गए ब्याज पर टैक्‍स छूट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्‍स फ्री. 

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)

ब्याज दर: 7.7% सालाना

मैच्‍योरिटी: 5 साल

अधिकतम जमा: लिमिट नहीं

मिनिमम जमा: 1000 रुपये

टैक्‍स लाभ: निवेश की गई 1.50 रुपये तक की राशि पर इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है.

ये भी पढ़ें– शादी के बाद नाम और घर ही नहीं, बदल जाता है रुपये-पैसे का हिसाब, इन 6 चीजों के लिए रहें तैयार

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

ब्याज दर: 7.1% सालाना

सालाना अधिकतम निवेश: 1.5 लाख रुपये

कम से कम निवेश: 500 रुपये

मैच्‍योरिटी: 15 साल, लेकिन आगे 5-5 साल बढ़ाने का विकल्प

टैक्‍स लाभ: EEE कटेगिरि. यानी सालाना 1.50 लाख निवेश पर इनकम टैक्‍स एक्‍ट के सेक्शन 80सी के तहत टैक्‍स छूट, कमाए गए ब्याज पर टैक्‍स छूट और मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम भी टैक्‍स फ्री.

रिकरिंग डिपॉजिट (RD)

ब्याज दर: 6.7% सालाना

अधिकतम जमा: लिमिट नहीं

मिनिमम जमा: 100 रुपये मंथली

मैच्‍योरिटी: 5 साल, जिसे आगे 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं.

टैक्‍स लाभ: नहीं

RD से होने वाली ब्याज आय 40,000 रुपये से ज्‍यादा है तो 10 फीसदी टीडीएस, सीनियर सिटीजन के यह लिमिट 50,000 रुपये है.

किसान विकास पत्र (KVP)

ब्याज दर: 7.5% सालाना

मैच्‍योरिटी: 115 महीने

अधिकतम जमा: लिमिट नहीं

मिनिमम जमा: 1000 रुपये

टैक्‍स लाभ: नहीं

सीनियर सिटीजंस सेविंग्‍स स्‍कीम (SCSS)

ब्याज दर: 8.2% सालाना

मैच्‍योरिटी: 5 साल

अधिकतम जमा: 30 लाख रुपये

मिनिमम जमा: 1000 रुपये

टैक्‍स लाभ: 1.50 सालाना निवेश पर 80सी के तहत छूट. हालांकि एक वित्त वर्ष कमाया गया ब्याज 50,000 रुपये से अधिक है तो टीडीएस कटेगा.

मंथली इनकम स्‍कीम (MIS)

ब्याज दर: 7.4% सालाना

मैच्‍योरिटी: 5 साल, फिर 5 साल के लिए उस समय के ब्याज पर नया अकाउंट खुल सकता है

अधिकतम जमा: 9 लाख रुपये सिंगल अकाउंट, 15 लाख ज्‍वॉइंट अकाउंट

टैक्‍स लाभ: नहीं

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट, 2023

ब्याज दर: 7.5% सालाना

मैच्‍योरिटी: 2 साल

अधिकतम जमा: लिमिट नहीं

मिनिमम जमा: 1000 रुपये

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top