Is Yash Playing Hanuman In Jai Hanuman: पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि रॉकिंग स्टार यश बड़े पर्दे पर अब हनुमान की भूमिका में नजर आ सकते हैं. यश के नितेश तिवारी की रामायण में लंकेश की भूमिका निभाने की खबरों के बीच सुपरस्टार के तेलुगु सुपरहीरो फिल्म ‘हनुमान’ के सीक्वल में बजरंगबली की भूमिका निभाने की भी चर्चा है.
मुंबईः ये बात किसी से छिपी नहीं है केजीएफ स्टार यश जल्द ही नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में लंकापति रावण की भूमिका निभाने वाले हैं. हर तरफ इस फिल्म की खूब चर्चा है और दर्शकों के बीच भी फिल्म का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. इस बीच चर्चा थी कि यश रामायण में लंकेश की भूमिका के अलावा ‘जय हनुमान’ में भगवान हनुमान की भूमिका निभा सकते हैं. यह तेजा सज्जा स्टारर तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘हनुमान’ की सीक्वल है, जो जनवरी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था.
ये भी पढ़ें– जब एक फोटोग्राफर ने मृणाल ठाकुर को कहा था ‘गांव की लड़की’, बॉडी शेमिंग का भी होना पड़ा शिकार
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, यश भगवान हनुमान की भूमिका निभाने के लिए निर्माताओं की पहली पसंद हैं. एक अंदरूनी सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि यश को फिल्म के पहले भाग के लिए कभी भी अप्रोच नहीं किया गया था, लेकिन फिल्म के सीक्वल के लिए उन्हें फाइनल किए जाने की संभावना है. हालांकि, ‘जय हनुमान’ को लेकर चल रही चर्चा को लेकर यश की टीम के एक सूत्र ने अब पुष्टि की है कि खबरें निराधार और झूठी हैं.
ये भी पढ़ें– पहली एनिवर्सरी पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गिफ्ट में क्या दिया? कियारा आडवाणी ने दिया दिलचस्प जवाब
यश द्वारा हनुमान की भूमिका निभाने की अफवाहों के बारे में बोलते हुए, उनकी टीम के एक सूत्र ने कहा, “रिपोर्टों में कोई सच्चाई नहीं है, वह ऐसी किसी भूमिका पर विचार नहीं कर रहे हैं. रॉकिंग स्टार यश अपनी हर फिल्म में बहुत समय लेते हैं और विचार करने के बाद ही अपना फैसला लेते हैं. फिलहाल वह पूरी तरह से टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स में व्यस्त हैं.”
यश फिलहाल यश अपने वर्तमान प्रोजेक्ट ‘टॉक्सिक’ पर फोकस कर रहे हैं और इस फिल्म के चलते उन्होंने हनुमान की सीक्वल ‘जय हनुमान’ में हनुमान की भूमिका ना निभाने का फैसला किया है. यह फिल्म 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें– कुर्सी की पेटी बांध लीजिए! आमिर खान ने बताया कैसी फिल्म होगी ‘सितारे जमीन पर’, रिलीज डेट का भी कर दिया ऐलान
बता दें, यश नितेश तिवारी की रामायण में रावण का किरदार भी निभाएंगे. जहां रणबीर कपूर फिल्म में राम की भूमिका निभाएंगे, वहीं साई पल्लवी को सीता की भूमिका के लिए चुना गया है. इससे पहले, सीता की भूमिका के लिए आलिया भट्ट से बातचीत चल रही थी, लेकिन डेट्स के चलते एक्ट्रेस इस किरदार को निभाने से पीछे हट गईं. कथित तौर पर सनी देओल को रामायण में हनुमान की भूमिका के लिए चुना गया है. हाल ही में यह भी खबर आई थी कि फिल्म में अमिताभ बच्चन दशरथ का किरदार निभा सकते हैं.