All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

RuPay नेटवर्क पर भारत का दूसरा कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड लॉन्च, जानें- क्या हैं इसके फीचर्स?

RuPay Credit Card Features: RuPay नेटवर्क पर देश के दूसरे कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड के लॉन्च के साथ भारत के लिए फाइनेंशियल लैंडस्केप में एक और मील का पत्थर साबित हो गया है. इस कार्ड की शुरुआत व्यवसायों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार की गई है, जिसमें कई एडवांस्ड सुविधाएं दी जा रही हैं.

इस कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड में क्या एडवांस्ड सुविधाएं दी जा रही हैं?

RuPay नेटवर्क इंटीग्रेशन

यह कार्ड भारत के स्वदेशी भुगतान गेटवे RuPay नेटवर्क पर काम करता है, जो व्यवसायों को ट्रांजैक्शन के लिए एक भरोसेमंद और सेक्योर्ड प्लेटफॉर्म प्रदान करता है. RuPay के व्यापक नेटवर्क का लाभ उठाकर, यूजर देश भर में व्यापारियों और एटीएम की एक डिटेल्ड सीरीज तक पहुंच सकते हैं.

ये भी पढ़ें– GoFirst को खरीदने के लिए SpiceJet के अजय सिंह और Busy Bee Airways ने मिलकर लगाई बोली, स्टॉक 12% उछला

कस्टमाइज्ड एक्सपेंडिंग लिमिट्स

इस कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड की सबसे खास फीचर्स में से एक इसकी व्यक्तिगत कर्मचारियों या विभागों के लिए कस्टमाइज्ड एक्सपेंडिचर लिमिट तय करने की क्षमता है. इससे व्यवसायों को खर्चों पर बेहतर नियंत्रण बनाए रखने और बजट मैनेजमेंट प्रासेस को सुव्यवस्थित किया जा सकता है.

खर्च की ट्रैकिंग और रिपोर्टिंग

कार्ड मजबूत व्यय ट्रैकिंग और रिपोर्टिंग टूल से लैस है, जो व्यवसायों को वास्तविक समय में खर्च पैटर्न की निगरानी करने में सक्षम बनाता है. विस्तृत रिपोर्ट खर्च की कैटेगरीज में इनसाइट प्रदान करती है, जिससे सही फैसला लेने और संसाधन एलोकेशन की सुविधा मिलती है.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : कच्‍चे तेल ने मारी छलांग तो बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, चेक करें नया रेट

रिवार्ड्स और इंसेंटिव्स

इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए, कार्ड कॉर्पोरेट आवश्यकताओं के अनुरूप कई प्रकार के रिवॉर्ड्स और लाभ प्रदान करता है. व्यवसाय से संबंधित खर्चों पर कैशबैक ऑफर से लेकर यात्रा और आवास पर छूट तक, ये रिवार्ड्स व्यवसायों की समग्र फाइनेंशियल मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी में वैल्यू जोड़ते हैं.

एडवांस्ड सेक्योरिटी फीचर्स

साइबर सेक्योरिटी महत्वपूर्ण होने के साथ, कार्ड में फ्रॉड वाली एक्टिविटीज से सेक्योरिटी के लिए एडवांस्ड सेक्योरिटी सुविधाएं शामिल हैं. इनमें 2FA वेरीफिकेशन, रीयल टाइम ट्रांजैक्शन अलर्ट और कार्ड-स्तरीय कंट्रोल शामिल हैं, जो व्यवसायों और कार्डधारकों के लिए मानसिक शांति सुनिश्चित करते हैं.

ये भी पढ़ें– चश्‍मे का भी होता है इंश्‍योरेंस, 100 रुपये प्रीमियम भरें, टूटा या चोरी हुआ तो कंपनी करेगी नुकसान की भरपाई

मैनेजमेंट प्लेटफार्मों के साथ इंटीग्रेशन

कार्ड लोकप्रिय एक्सपेंस मैनेजमेंट प्लेटफार्मों के साथ सहजता से इंटीग्रेट होता है, जिससे आसान समाधान प्रासेस की सुविधा मिलती है. यह इंटीग्रेशन मैन्युअल डेटा एंट्री को समाप्त करता है, प्रशासनिक ओवरहेड्स को कम करता है, और फाइनेंशियल ऑपरेशन में ओवरऑल कैपेसिटी बढ़ाता है.

डेडिकेटेड कस्मटर हेल्प

कस्टमर सेवा के महत्व को पहचानते हुए, कार्ड कॉर्पोरेट कस्टमर्स के लिए समर्पित सहायता चैनल प्रदान करता है. चाहे वह अकाउंट मैनेजमेंट में सहायता हो, डिस्पुट्स का समाधान हो या टेक्निकल सवाल हों, व्यवसाय तुंरत और पर्सनलाइज्ड सहायता पर भरोसा कर सकते हैं.

व्यवसायों के लिए क्या हैं मायने?

RuPay नेटवर्क पर भारत के दूसरे कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड का लॉन्च कॉर्पोरेट सेक्टर में फाइनेंशियल इंक्लूजन और डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. लेटेस्ट फीचर्स और उसके अनुरूप सल्यूशंस के साथ, कार्ड व्यवसायों को अपनी फाइनेंशियल मैनेजमेंट प्रासेस को अनुकूलित करने, विकास को गति देने और आज के प्रतिस्पर्धी माहौल में आगे रहने के लिए इंपॉवर करता है.

RuPay नेटवर्क का लाभ उठाकर, व्यवसाय देश की कैशलेस इकोनॉमी में योगदान करते हुए कॉस्ट इफेक्टिव पेमेंट सल्यूशन तक पहुंच सकते हैं. इसके अलावा, सेक्योरिटी पर कार्ड का जोर आधुनिक उद्यमों की बढ़ती जरूरतों के अनुरूप है, जो इसे सभी सेक्टर्स के व्यवसायों के लिए एक असेट बनाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top