All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

Infinix ने लॉन्च किया 10 हजार रुपये वाला Hot 40i, मिलता है 32MP सेल्फी कैमरा और 256GB स्टोरेज

Infinix ने आज भारत में अपना ​Hot 40i स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये फोन पिछले साल से कुछ दूसरे देशों में मौजूद था, लेकिन अब भारतीय खरीदार भी इसे खरीद सकते हैं.

ये भी पढ़ें– Vivo Y200e 5G की लॉन्च डेट आई सामने, वीगन लेदर डिजाइन के साथ मिलेगा ट्रिपल कैमरा

Hot 40i कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाला फोन है. इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा और 256GB का स्टोरेज मिलेगा. आइए Infinix Hot 40i की खासियतों और कीमत पर नजर डालते हैं…

Infinix Hot 40i specifications

Infinix Hot 40i में 6.6 इंच की बड़ी स्क्रीन है जो काफी साफ और चमकदार है. खास बात ये है कि इसका फ्रंट कैमरा 32MP का है. साथ ही, सेल्फी लेने में मदद के लिए दो LED फ्लैश भी दिए गए हैं. Infinix Hot 40i का पिछला डिज़ाइन थोड़ा-बहुत iPhone जैसा दिखता है. ये चार रंगों में आता है – ब्लू, ग्रीन, गोल्ड और ब्लैक. इसके पीछे दो कैमरे लगे हैं, जिनमें से एक 50MP का मेन कैमरा है. बाकी एक AI कैमरा है और साथ में चार LED फ्लैश भी दिए गए हैं. 

Infinix Hot 40i Features

Infinix Hot 40i के अंदर Unisoc T606 चिप लगी है, जिसकी मदद से ये फोन चलता है. साथ में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है. ज्यादा फाइल रखने के लिए मेमोरी कार्ड लगाने की जगह भी है.

ये भी पढ़ें– भारत में लॉन्च हुआ Redmi A3, मिलती है 5000mAh की बैटरी, कीमत 7,299 रुपये

ये फोन Android 13 पर आधारित XOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. Infinix का खास Magic Ring फीचर भी है, जो नोटिफिकेशन दिखाता है और चार्ज करते समय एनीमेशन चलाता है, ये थोड़ा Apple के Dynamic Island जैसा है.

Infinix Hot 40i Battery

Infinix Hot 40i में 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो पूरे दिन चल सकती है और 18W तक फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. यानी इसे जल्दी चार्ज करना भी आसान है. आपकी सुरक्षा के लिए इसमें साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोन का वजन भी काफी कम है, केवल 190 ग्राम. इसकी लंबाई, चौड़ाई और मोटाई क्रमशः 163.5 मिमी, 75.59 मिमी और 8.30 मिमी है.

Infinix Hot 40i Price

Infinix Hot 40i सिर्फ एक ही वेरिएंट में आता है, जिसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज है.

ये भी पढ़ें– Honor ने लॉन्च किया 108MP कैमरे वाला Honor X9b, मिलता है एंटी-ड्रॉप डिस्प्ले; कीमत 25,999

इसकी भारत में कीमत 9,999 रुपये है, लेकिन बैंक ऑफर के साथ आप इसे 8,999 रुपये में भी खरीद सकते हैं. ये फोन 21 फरवरी से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top