ओडिशा में आज सुबह-सुबह एक भयंकर सड़क दुर्घटना हो गई। यहां के सुंदरगढ़ जिले में ट्रक और बस के बीच हुई जोरदार टक्कर में लगभग दस यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा टिकायत पाली थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 143 के यत्राखमन के पास हुआ। घटना के समय बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे।
ये भी पढ़ें–: मौत से हारकर भी 60 यात्रियों की जान बचा गया ड्राइवर, चलती बस में आया हार्ट अटैक और फिर…
संसू, कोईडा (राउरकेला, ओडिशा)। ओडिशा के सुंदरगढ़ जिला अंतर्गत टिकायत पाली थाना क्षेत्र से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 143 के यत्राखमन के पास ट्रक-बस के साथ हुई टक्कर में बस में सवार लगभग 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर
जानकारी के अनुसार, घटना के समय बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। अनुपमा नामक उक्त बस को सुबह-सुबह तेज रफ्तार एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
Odisha News: ओडिशा में एक हजार बसें करेंगी पब्लिक की राह आसान, CM पटनायक ने दिखाई हरी झंडी
सूचना पाकर पुलिस मौके तथा स्थानीय लोगों की सहायता से बचाव कार्य शुरू किया था। दुर्घटनाग्रस्त बस से घायलों को निकाला गया। जिन्हें बणई तथा राउरकेला उपचार के लिए भेजा गया है।