छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव स्थित आदिशक्ति मां बम्लेश्वरी मंदिर के एलईडी स्क्रीन पर शुक्रवार को शाम पांच बजे अश्लील वीडियो चलने लगा। वीडियो देखकर श्रद्धालु भी हतप्रभ रह गए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में प्रसारित हो गया। ऐसे में मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट ने थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। रायपुर साइबर क्राइम सेल की टीम जांच कर रही है।
जेएनएन, डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित आदिशक्ति मां बम्लेश्वरी मंदिर के एलईडी स्क्रीन पर शुक्रवार को शाम पांच बजे अश्लील वीडियो चलने लगा। वीडियो देखकर श्रद्धालु भी हतप्रभ रह गए। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में प्रसारित हो गया। ऐसे में मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट ने थाने में एफआइआर दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें– 34 साल की मेहनत, 2 कर्मचारी से शुरुआत, अब 67500 करोड़ का कारोबार, बाप-दादा से कुछ नहीं मिला, खुद बनाया मुकद्दर
ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने दर्ज कराई
डोंगरगढ़ थाने के प्रभारी भरत बरेठ ने बताया कि मंदिर के क्लोज सर्किट टीवी नेटवर्क पर अश्लील फिल्म चलने की शिकायत ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने दर्ज कराई है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : यूपी के इस शहर में सबसे ज्यादा बढ़े तेल के दाम, बिहार में हो गया सस्ता
आखिर मंदिर परिसर में वीडियो आया कैसे
पुलिस यह जानने के प्रयास में जुटी है कि यह वीडियो मंदिर परिसर में लगे स्क्रीन पर आया कैसे। शनिवार सुबह से रायपुर साइबर क्राइम सेल की टीम जांच कर रही है। देर शाम तक साइबर सेल की टीम किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई थी।