How to Hide WhatsApp Chats: व्हाट्सऐप एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं. व्हाट्सऐप का इस्तेमाल लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करने के साथ ऑफिस का काम करने के लिए भी करते हैं. व्हाट्सऐप पर कुछ चैट्स ऐसी भी होती हैं, जिन्हें लोग दूसरों से छिपाना चाहते हैं ताकि उन्हें कोई और ना देख पाए. खासकर वो चैट्स जो काम से जुड़े हों या महत्तवपूर्ण जानकारी रखते हैं. व्हाट्सऐप पर एक आर्काइव फीचर मिलता है, जिसका इस्तेमाल लोग चैट हाइड करने के लिए करते हैं. लेकिन, यह ज्यादा सुरक्षित तरीका नहीं है क्योंकि चैट आर्काइव में होने के बावजूद कोई दूसरा व्यक्ति आसानी से उसे देख सकता है. आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना आर्काइव के चैट को हाइड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Realme 12 Pro सीरीज की सक्सेस के बाद कंपनी ला रही है नया एडिशन- जानिए क्या है 12+ 5G में खास
आर्काइव फीचर सुरक्षित क्यों नहीं है?
आर्काइव फीचर का इस्तेमाल करने में दिक्कत ये है कि ये पूरी तरह सुरक्षित नहीं है. अगर आपके फोन को कोई एक्सेस कर लेता है, तो वो आर्काइव्ड चैट्स भी आसानी से देख सकता है. आर्काइव्ड चैट्स पूरी तरह छिपे भी नहीं होते. आर्काइव्ड फोल्डर को आसानी से होम स्क्रीन पर देखा जा सकता है.
इस फीचर का करें इस्तेमाल
हम आपको चैट हाइड करने के लिए चैट लॉक फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ज्यादा सुरक्षित और भरोसेमंद है. इसकी मदद से आप चैट को फिंगरप्रिंट और फेस लॉक के जरिए लॉक कर पाएंगे और सिर्फ आप ही उसे एक्सेस कर पाएंगे.
कैसे हाइड करें चैट्स?
ये भी पढ़ें– OnePlus Nord CE 3 Lite की भारत में कम हुई कीमत, अब मिलेगा 2 हजार रुपये सस्ते में
1. सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें.
2. इसके बाद जिस चैट को छिपाना चाहते हैं उसे थोड़ी देर दबाएं.
3. फिर ऊपर तीन डॉट्स पर क्लिक करें और Lock chat चुनें.
4. इसके बाद Continue पर क्लिक करें.
5. फिर फिंगरप्रिंट या फेस लॉक से पुष्टि करें.
6. इसके बाद आपकी चैट लॉक हो जाएगी और Locked chats फोल्डर में पहुंच जाएगी.
7. आप व्हाट्सएप बंद करके फिर से खोलें ताकि Locked chats फोल्डर भी छिप जाए.
8. Locked chats फोल्डर देखने के लिए व्हाट्सएप खोलें और स्क्रीन के बीच में ऊपर से नीचे स्वाइप करें.
9. इसके बाद आपको Locked chats फोल्डर दिख जाएगा.
Locked chats को म्यूट कैसे करें
ये भी पढ़ें– Noida Authority Plot Scheme 2024: नोएडा में घर बनाने का मौका, अथॉरिटी ने निकाली आवासीय प्लॉट योजना
1. आप Locked chats फोल्डर में मौजूद चैट को म्यूट भी कर सकते हैं.
2. सबसे पहले व्हाट्सएप खोलें और स्क्रीन के बीच में ऊपर से नीचे स्वाइप करें ताकि Locked chats फोल्डर दिखे.
3. इसके बाद Locked chats फोल्डर पर टैप करें और फिंगरप्रिंट लगाकर खोलें.
4. उस चैट पर देर तर टैप करें जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं.
5. इसके बाद म्यूट आइकन पर क्लिक करें.