Nasscom के एक समारोह में TCS कंपनी के सीईओ बोले कि मैं वर्क फ्रॉम होम को सपोर्ट नहीं करता. ऑफिस से काम न करने से कंपनी और कर्मचारी दोंनो को नुकसान होता है.
ये भी पढ़ें– Weather Update: ठंड के बाद अब बारिश मचाएगी तबाही! कहीं चलेगी आंधी तो कहीं गिरेंगे ओले, पढ़ लें IMD का अपडेट
Work From Home: मंगलवार को नैसकॉम के एक समारोह में टीसीएस सीईओ कृतिवासन बोले वे घर से काम करने के पक्ष में बिल्कुल नहीं हैं. वर्क फ्रॉम होम से कर्मचारियों और कंपनी दोनों को ही नुकसान होता है. इसके बाद सीईओ बोले उन्हें लगता है कि कर्मचारी ऑफिस आकर काम करें और अपने सीनियर्स से सीखें. इससे कर्मचारी और कंपनी दोंनो का फायदा होता है. वर्क फ्रॉम ऑफिस में अगर काम किया जाए तो टीम वर्क और भी मजबूत रहता है.
टीसीएस सीईओ आगे बोलते है कि जो लोग पिछले कुछ सालों में कंपनी से जुड़े हैं वे वर्क फ्रॉम होम के कारण अब तक ऑफिस नहीं आ पाए हैं. इससे कर्मचारियों और कंपनी दोनों को ही नुकसान हो रहा है. इसीलिए कर्मचारियों को ऑफिस आकर काम करना चाहिए.
ये भी पढ़ें– Weather Update: आज मचेगी तबाही! तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि, IMD का लेटेस्ट अपडेट उड़ा देगी नींद
इसके आगे वे बोलते हैं कि उनकी कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर लगातार काम कर रही है. वहीं ज्यादा से ज्यादा लोगों को कंपनी से जोड़ने के लिए कोशिश कर रही है ताकि कर्मचारी इस टेक्नालाजी का इस्तेमाल करके लाभ उठा पाएं. जिससे की टीसीएस के ग्रोथ की अच्छी संभावनाएं बनेंगी. जिसके बाद अगले साल तक हम इससे बेहतर स्थिति में होंगे.
ये भी पढ़ें– चंडीगढ़ मेयर चुनाव: सुप्रीम कोर्ट ने रचा इतिहास, CJI अदालत में हुई वोटों की गिनती, फिर नतीजे का ऐलान
अगर ऑफिस नहीं आए तो लिया जाएगा एक्शन
इसी को लेकर टीसीएस कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को ऑफिस से काम करने का आदेश दिया. साथ ही कंपनी के सीओओ एनजी सुब्रमण्यम ने इकोनॉमिक टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बोला कि अगर कर्मचारी ऑफिस नहीं आये तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. साइबर अटैक के खतरों को ऑफिस से ही टाला जा सकता है.