All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

क्‍या आपने उठाया है सर्कुलर जर्नी टिकट का फायदा? 1 टिकट पर 8 स्‍टेशनों से कर सकते हैं यात्रा

Railways

Railway Knowledge- सर्कुलर टिकट किसी भी श्रेणी में यात्रा करने के लिए खरीदे जा सकते हैं. सर्कुलर जर्नी टिकट (Circular Journey Ticket) का किराया कम होता है और यह बार-बार टिकट लेने के झंझट से बचाती है.

ये भी पढ़ें–: PM Kisan : चार दिन बाद जारी होगी पीएम किसान की 16वीं किस्‍त, आपको पैसे मिलेंगे या नहीं, ऐसे करें चेक

नई दिल्‍ली. क्‍या आपको पता है कि आप एक ट्रेन टिकट (Train Ticket) पर आठ अलग-अलग स्‍टेशनों से भिन्‍न-भिन्‍न रेलगाड़ियों में चढ़ सकते हैं. ऐसा संभव है रेलवे की सर्कुलर जर्नी टिकट (Circular Journey Ticket) से. यह स्‍पेशल टिकट है, जिस पर कई स्‍टेशनों की यात्रा की जा सकती है. आमतौर पर तीर्थ-यात्रा या दर्शनीय-स्थलों की सैर करने वाले यात्री रेलवे की इस सुविधा का फायदा उठाते हैं. सर्कुलर टिकट किसी भी श्रेणी में यात्रा करने के लिए खरीदे जा सकते हैं.

सर्कुलर जर्नी टिकट (Circular Journey Ticket) के जरिए 56 दिनों तक रेल यात्री एक टिकट पर 8 अलग-अलग स्‍टेशनों से यात्रा कर सकते हैं. इस दौरान कई ट्रेनों में चढ़ सकते हैं. अगर आप आप लंबे टूर पर निकल रहे हैं तो आपको अलग-अलग स्टेशन से टिकट करवाने की जरूरत नहीं है. अपने कार्यक्रम के हिसाब से सर्कुलर जर्नी टिकट खरीदकर आप बार-बार टिकट लेने के झंझट से बच सकते हैं.

ये भी पढ़ें–: Railway Fare Cut: रेलवे बोर्ड ने लाखों डेली पैसेंजर को दी राहत, म‍िन‍िमम क‍िराया 30 से घटाकर ₹10 क‍िया

कैसे होगी सर्कुलर जर्नी टिकट बुक?
सर्कुलर जर्नी टिकट, सीधे ही आप टिकट काउंटर से नहीं खरीद सकते. इसके लिए पहले आवदेन देना होता है और अपने ट्रेवल रूट की जानकारी रेलवे अधिकारियों को देनी होती है. इस टिकट को बुक कराने के लिए यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि उनकी यात्रा जहां से शुरू हो रही है वहीं खत्म भी होगी.

यात्रा की योजना बनाने के बाद आप मंडल के मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक या कुछ प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन प्रबंधकों से संपर्क कर सकते हैं, जहां से आप यात्रा शुरू करने वाले हैं. इसके बाद मंडल प्रबंधक या स्टेशन अधिकारी आपके यात्रा कार्यक्रम के आधार पर टिकटों की लागत की गणना करेगा. अब वह एक फॉर्म के माध्‍यम से स्टेशन प्रबंधक को आपकी टिकट लागत की सूचना देगा.

ये भी पढ़ें– 34 साल की मेहनत, 2 कर्मचारी से शुरुआत, अब 67500 करोड़ का कारोबार, बाप-दादा से कुछ नहीं मिला, खुद बनाया मुकद्दर

आप फॉर्म को उस स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में प्रस्तुत करके सर्कुलर यात्रा टिकट खरीद सकते हैं जहां से आप अपनी यात्रा शुरू करने वाले हैं. सर्कुलर यात्रा टिकट खरीदने के बाद, आपको अपनी यात्रा के विभिन्न जगहों के लिए अपनी सीट रिजर्व करने के लिए आरक्षण कार्यालय से संपर्क करना होगा. फिर आपको यात्रा के लिए रिजर्व टिकट जारी किए जाएंगे.

कम किराया
सर्कुलर जर्नी टिकट से जहां यात्री का कीमती समय भी बर्बाद नहीं होता, वहीं अगर आप अलग-अलग स्‍टेशनों पर टिकट लेते हैं तो वह महंगी पड़ती हैं. सर्कुलर यात्रा टिकट सस्‍ती पड़ती है क्‍योंकि इस पर टेलिस्कोपिक दरें लागू होती हैं, जो नियमित प्वाइंट-टू-प्वाइंट किराए से काफी कम होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top