All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

बड़ी खबर! बदल गई SSC की वेबसाइट, अब यहां मिलेगी सरकारी भर्तियों की जानकारी

SSC New Website: सरकारी जॉब की तैयारी में जुटे उम्मीदवार ध्यान दें। आपके लिए बड़ी सूचना है। खास तौर पर अगर आप केंद्र सरकार की नौकरी पाना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें– Bank Holidays in March 2024: मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां चेक करें किस राज्य में कब-कब है सरकारी छुट्टी

ये खबर भारत सरकार के विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती करने वाली संस्था स्टाफ सेलेक्शन कमीशन के बारे में है। कर्मचारी चयन आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट बदल दी है। अब इसका एड्रेस ssc.nic.in नहीं होगा। आयोग ने एसएससी वेबसाइट की लॉन्चिंग के संबंध में नोटिस भी जारी कर दिया है।

एसएससी न्यू वेबसाइट लॉन्च की गई है। ये नोटिस आयोग ने अपनी पुरानी वेबसाइट ssc.nic.in पर ही जारी किया है। ताकि वहां जाने वाले सभी कैंडिडेट्स को ये आवश्यक जानकारी मिल सके। एसएससी की नई वेबसाइट का पता ssc.gov.in है। इसके साथ ही आयोग ने OTR के संबंध में भी जरूरी सूचना दी है।

ये भी पढ़ें– Farmer Protest: बॉडर सील होने से वेडिंग इंडस्ट्रीज पर भारी असर, खाली पड़े हैं बैंक्वेट हॉल और फार्म हाउस

SSC OTR: वन टाइम रजिस्ट्रेशन कहां करना है?SSC ने कहा है नई वेबसाइट बनने के कारण अब उम्मीदवारों को दोबारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। फिर चाहे आपने पहले से पुरानी वेबसाइट पर One Time Registration क्यों न कर रखा हो। आपको एक बार फिर ओटीआर रजिस्ट्रेशन करना होगा। अब ये प्रॉसेस आपको ssc.gov.in पर जाकर पूरी करनी होगी।

आगे आने वाली सभी एसएससी वैकेंसी की जानकारी भी आपको इसी नई वेबसाइट पर मिलेगी। नए SSC Recruitments, जॉब नोटिफिकेशन और ऑनलाइन एप्लिकेशन का प्रॉसेस भी ssc.gov.in से ही पूरा करना होगा। पुरानी वेबसाइट पर किए गए आवेदन मान्य नहीं होंगे। इस बारे में स्टाफ सेलेक्शन कमीशन द्वारा जारी SSC Notice पढ़ने के लिए लिंक क्लिक करें।

ये भी पढ़ें– बांग्‍लादेश से भारत में घुसे, पुलिस की नाक के नीचे ‘टेंट सिटी’ बसाकर बनाया काला साम्राज्‍य, राज खुला तो सब सन्‍न

एसएससी लेटेस्ट नोटिस में बताया गया है आयोग ने अपनी इस नई साइट को 17 फरवरी 2024 को लाइव किया है। हालांकि फिलहाल पुरानी वेबसाइट भी एक्टिव रहेगी। इसका एक लिंक नई वेबसाइट पर दिया गया है। लेकिन भर्ती से जुड़ी चीजें न्यू साइट से ही पूरी करनी होंगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top