Mutual Fund Investment: जब जल्दी पैसा कमाने की बात आती है, तो कई लोग अपना पैसा शेयर बाजार में लगाने के बारे में सोचते हैं। लेकिन इसके भी अपने जोखिम हैं।
ये भी पढ़ें– Invest with Rs 500: आपके बच्चे को लखपति बना देंगी ये 3 स्कीम्स… ज्यादा नहीं, सिर्फ ₹500 मंथली करना होगा निवेश
वहीं म्यूचुअल फंड एक ऐसा विकल्प देखने को मिलता है जो इक्विटी में होने वाले उच्च जोखिम के बिना शेयरों में निवेश करने का एक अप्रत्यक्ष तरीका है। म्यूचुअल फंड एक सामूहिक निवेश जरिया है जो विभिन्न निवेशकों से पैसा लेकर उसे इक्विटी, बांड, सरकारी सिक्योरिटीज, करेंसी मार्केट में निवेश करता है। सामूहिक निवेश योजना से मिले फायदे को निवेशकों के बीच आनुपातिक रूप से वितरित किया जाता है।
Mutual Fund Investment: म्युचुअल फंड निवेश
निवेश करने के लिए कई सेगमेंट और म्यूचुअल फंड प्लान मौजूद हैं, जिनमें से कुछ आकर्षक रिटर्न देकर दूसरों से आगे निकल जाते हैं। ऐसी ही एक योजना है आदित्य बिड़ला सन लाइफ पीएसयू इक्विटी फंड (थीमैटिक फंड), जो पिछले एक साल में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने में कामयाब रही है।
ये भी पढ़ें– सरकार के महिला सम्मान बचत पत्र में मिलता है इतना ब्याज, दो लाख रुपये तक कर सकते हैं निवेश
AMFI के उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 22 फरवरी, 2024 तक, योजना की प्रत्यक्ष योजना ने पिछले एक साल में 103.62 प्रतिशत रिटर्न दिया है। दूसरी ओर, नियमित योजना ने 100.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ पीएसयू इक्विटी फंड रिटर्न
म्यूचुअल फंड रिटर्न कैलकुलेटर के अनुसार, अगर किसी ने 1 फरवरी, 2023 से 1 फरवरी, 2024 तक योजना में एसआईपी के माध्यम से 10,000 रुपये मासिक निवेश किया था, तो उनका निवेश बढ़कर 212,797 रुपये (22 फरवरी, 2024 को प्राइस) हो गया होगा।
आदित्य बिड़ला सन लाइफ पीएसयू इक्विटी फंड पोर्टफोलियो
म्यूचुअल फंड योजना की टॉप सात होल्डिंग्स में एनटीपीसी, ऑयल एंड नेचुरल गैस कंपनी, कोल इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं।
ये भी पढ़ें– Post Office Scheme: पति-पत्नी मिलकर इस स्कीम में करें निवेश, डिपॉजिट रहेगा सुरक्षित, हर महीने होगी ₹9,250 की कमाई
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।