All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

IPO खुलने से पहले 130 रुपये का फायदा! 27 फरवरी से दांव लगा पाएंगे निवेशक

ipo (1)

IPO News Updates: ग्रे मार्केट के जरिए निवेशक यह अनुमान लगाते हैं कि कंपनी की लिस्टिंग कैसी रह सकती है। मजबूत जीएमपी मजबूत लिस्टिंग की संभावनाओं को बढ़ा देता है। ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। Exicom Tele-Systems Limited आईपीओ खुलने से पहले ही लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। आईपीओ इसी हफ्ते ओपन होगा। 

ये भी पढ़ें–हर महीने 500 रुपये का निवेश और लखपति बन जाएगा आपका बच्चा, इस स्कीम में मिलता है तगड़ा फायदा

क्या है प्राइस बैंड? 

Exicom Tele-Systems Limited का प्राइस बैंड 135 रुपये से 142 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का आईपीओ निवेशकों को लिए 27 फरवरी को ओपन होगा। वहीं, 29 फरवरी तक यह खुला रहेगा। कंपनी ने एक लॉट में 100 शेयर रखे हैं। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 14,200 रुपये का दांव लगाना पड़ रहा है। कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 14 लॉट पर दांव लगा सकता है। 

ये भी पढ़ें–Income Tax: करदाताओं को 1 लाख रुपये तक का टैक्स बकाया भरने से मिली राहत, ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

ग्रे मार्केट से ग्रीन सिग्नल 

इंवेस्टर्स गेन की रिपोर्ट के अनुसार ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 130 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अगर यही हाल लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी शेयर बाजार में योग्य निवेशकों को पहले दिन ही 91 प्रतिशत का फायदा पहुंचा सकती है। अच्छी बात यह है कि 23 फरवरी से अबतक जीएमपी में बदलाव नहीं हुआ है। 

ये भी पढ़ें–Petrol- Diesel Price Today: पेट्रोल- डीजल के नए दाम हुए जारी, गाड़ी की टंकी फुल करवाने से पहले चेक करें लेटेस्ट अपडेट

आईपीओ से जुड़ी अन्य डीटेल्स 

दांव लगाने वाले निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 1 मार्च को होगा। वहीं, बीएसई और एनएसई में लिस्टिंग 5 मार्च को संभव है। आईपीओ के साइज की बात करें तो यह 429 करोड़ रुपये का है। कंपनी फ्रेश इश्यू के जरिए 2.32 करोड़ शेयर जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 0.70 करोड़ शेयर जारी होंगे। 

मौजूदा समय में कंपनी के प्रमोटर्स के पास 93.28 प्रतिशत हिस्सा है। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top