भाजपा ने आरोप लगाया है कि सरकार जानबूझकर विधानसभा में लगाए गए विवादित नारों के मामले में एफएसएल रिपोर्ट में देरी कर रही है। इस पर सीएम सिद्दरमैया ने पलटवार किया है। सीएम ने कहा कि हम बहुत जल्द एफएसएल रिपोर्ट जारी करेंगे। हम उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे जो दोषी हैं और जिनका देश के प्रति कोई सम्मान नहीं है।
ये भी पढ़ें:–‘राम जी की बहार है…GDP ग्रोथ 8.4 के पार…’ फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर रघुराम राजन
एजेंसी, बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में विवादित नारों को लेकर राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि सरकार जानबूझकर विधानसभा में लगाए गए इन नारों के मामले में एफएसएल रिपोर्ट में देरी कर रही है। इस पर सीएम सिद्दरमैया ने पलटवार किया है।
सीएम ने किया पलटवार
सीएम ने कहा कि हम बहुत जल्द एफएसएल रिपोर्ट जारी करेंगे। हम उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे जो दोषी हैं और जिनका देश के प्रति कोई सम्मान नहीं है। सीएम ने कहा कि भाजपा को हमें देशभक्ति सिखाने की जरूरत नहीं है।’
ये भी पढ़ें:– आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सजा माफ करने की याचिका खारिज; दी ये सलाह
ये भी पढ़ें:– कच्चे तेल में तेजी से बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, इन राज्यों में बढ़ी कीमतें, यहां घटे दाम, जानिए ताजा रेट