CBSE Group A, B, C Recruitment 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रोजगार समाचार पत्र में सीबीएसई भर्ती 2024 के संबंध में एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है.
ये भी पढ़ें:– Gold Loan: क्या अब नहीं मिल पाएगा गोल्ड के बदले लोन? RBI ने इस कंपनी पर लगा दी रोक
भर्ती अभियान के मुताबिक, अलग अलग ग्रुप ए, बी और सी पदों के लिए कुल 118 वैकेंसी भरी जानी हैं. आधिकारिक नोटिस में लिखा है, “सीबीएसई अलग अलग पदों को भरने के लिए ऑल इंडिया कंपटीटिव एग्जाम के माध्यम से डायरेक्ट भर्ती के आधार पर भारतीय नागरिकों से आवेदन मांग रहा है. चयनित होने पर, उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी पोस्ट किया जा सकता है.” नोटिस के मुताबिक, सीबीएसई भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 मार्च से 11 अप्रैल 2024 तक खुली रहेगी.
वैकेंसी डिटेल
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने समूह A, B और C के तहत अलग अलग कैटेगरी में कुल मिलाकर 118 वैकेंसी की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें:– बेहद आसान है सैलरी पर इनकम टैक्स कैलकुलेट करना, यहां जानें 4 सिंपल तरीके
बोर्ड जल्द ही सीबीएसई भर्ती 2024 के लिए पीडीएफ फॉर्मेट में एक डिटेल नोटिफिकेशन जारी करेगा. इस डॉक्यूमेंट में जरूरी डिटेल होंगी जैसे कि कैंडिडेट की एलिजिबिलिटी, आयु सीमा और उसमें छूट, एग्जाम फीस, सैलरी, एग्जाम लोकेशन, जरूरी दिशानिर्देश, एग्जाम स्ट्रक्चर, सिलेबस और उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा इसके बारे में जानकारी पा सकते हैं.
CBSE में किन पदों पर होनी है भर्ती
सीबीएसई द्वारा निकाली गई भर्ती (CBSE Recruitment 2024) के अंतर्गत जिन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है, उनमें एकाउंटेंट, जूनियर एकाउंटेंट, जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्रेट्री (ट्रेनिंग), असिस्टेंट सेक्रेट्री (स्किल एजुकेशन), असिस्टेंट सेक्रेट्री (एकेडेमिक्स) और असिस्टेंट सेक्रेट्री (ऐडमिनिस्ट्रेशन) शामिल हैं.
इनमें सबसे ज्यादा 22 वेकेंसी असिस्टेंट सेक्रेट्री (ट्रेनिंग) की और 20 वैकेंसी जूनियर एकाउंटेंट पदों के लिए निकाली गई हैं.
ये भी पढ़ें:– PM Kisan योजना की 16वीं किस्त नहीं आने से हैं परेशान, यहां मिलेगा समाधान
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित एग्जाम फीस का भी भुगतान करना होगा. हालांकि, एग्जाम फीस की जानकारी बोर्ड द्वारा जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन में नहीं दी गई है.