All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

मुंबई में घटे CNG के दाम, आधी रात से नए रेट लागू, जानें अब कितनी कीमत

मुंबईकरों के लिए एक राहत भरी खबर है. महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने एक बड़ा फैसला लिया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि सीएनजी (CNG) की कीमत कम कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:– ट्रेन में यात्री ले सकेंगे पसंदीदा खाने का मजा, IRCTC और Swiggy ने मिलाया हाथ, 59 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा

CNG Price Drop: मुंबई और उससे सटे शहरों के निवासियों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, पब्लिक सेक्टर महानगर गैस लिमिटेड यानी एमजीएल (MGL) ने कंप्रेस्ड नेचुरल गैस यानी सीएनजी (CNG) का दाम 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है.

मंगलवार देर शाम जारी बयान में कंपनी ने कहा कि गैस की उत्पादन लागत में कमी के कारण कीमतों में कटौती की गई है. यह कटौती 5 मार्च की मध्यरात्रि से लागू होगी.

ये भी पढ़ें:– सस्टेनेबल एनर्जी में काम करने वाले इस टेक Startup ने जुटाए ₹35 लाख, जानिए किसने लगाए हैं पैसे और कहां होंगे इस्तेमाल

पुरी ने 17 राज्यों में 201 सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन किया
पीटीआई के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार (5 मार्च) को 17 राज्यों में 201 सीएनजी स्टेशन और मध्य प्रदेश के विजयपुर में पहला छोटे स्तर की एलएनजी यूनिट का उद्घाटन किया. बयान के मुताबिक, 201 सीएनजी स्टेशन गेल समूह की 15 सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) इकाइयों ने लगाए हैं. ये 17 राज्यों के 52 भौगोलिक क्षेत्रों (GA) में फैले हैं जबकि गेल ने विजयपुर एलपीजी प्लांट में देश की पहली लघु-स्तर की एलएनजी इकाई स्थापित की है. इन 15 सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन इकाइयों में से 53 सीएनजी स्टेशन गेल गैस लि. के हैं जबकि 50 इंद्रप्रस्थ गैस लि., 43 गेल और 20 महानगर गैस लि. के हैं.

ये भी पढ़ें:– झारखंड, असम में महंगा हुआ पेट्रोल, बिहार समेत इन राज्यों में घटे दाम, जारी हुए नए रेट

अरामको के लिए 800 किमी लंबी गैस पाइपलाइन बिछाएगी कल्पतरु
कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने मंगलवार (5 मार्च) को कहा कि उसे सऊदी अरब की कंपनी अरामको से 800 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन बिछाने का ठेका मिला है. कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लिमिटेड (KPIL) ने बयान में कहा कि उसे सऊदी अरब में मास्टर गैस प्रणाली नेटवर्क (MGS-3) के तीसरे चरण के तीन हिस्सों के लिए इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण कार्य करने को अरामको से आशय पत्र (एलओआई) मिला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top