बिहार बोर्ड से संबद्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले 11वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। इस कक्षा के लिए वार्षिक परीक्षाएं अगले सप्ताह से शुरू हो रही हैं। परीक्षाएं 13 मार्च 2024 से शुरू होंगी। परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अब जारी हुए शेड्यूल के अनुसार अपनी तैयारी कर लें जिससे उन्हें एग्जाम के समय दिक्कत न हो।
ये भी पढ़ें:– क्रेडिट कार्ड जारी करने के नियमों में बदलाव; RBI ने कंपनियों को दिए ये निर्देश, पढ़ें डीटेल्स
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बिहार बोर्ड ने 11वीं कक्षा के लिए फाइनल एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षाएं 13 मार्च, 2024 से शुरू होंगी। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से जारी किए गए टाइम टेबल के अनुसार, बीएसईबी 11वीं की परीक्षाएं 13 मार्च 2024 से शुरू होंगी और 20 मार्च 2024 तक जारी रहेंगी। कुल सात दिनों में फाइनल एग्जाम कंडक्ट कराए जाएंगे। वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थी नीचे दिए गए पोस्ट के माध्यम से पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:– बैंक KYC प्रोसेस को करने जा रहे सख्त, एक से ज्यादा अकाउंट्स वाले कस्टमर्स का होगा मल्टीलेवल वेरिफिकेशन!
जारी हुए टाइमटेबल के अनुसार, पहले दिन यानी कि 13 मार्च, 2024 को 11वीं कक्षा के लिए फिजिक्स, अकाउंटेसी सहित अन्य विषयों की परीक्षाएं होंगी। इसके बाद, 14 मार्च, 2024 को मैथ्स, बायोलॉजी, ज्योग्राफी सहित अन्य सब्जेक्ट्स के एग्जाम होंगे।
ये भी पढ़ें:– Aadhaar Address Update: मामूली फीस और मोबाइल नंबर से घर बैठे अपडेट हो जाएगा आधार एड्रेस, नोट कर लीजिए प्रोसेस
Bihar Board Class 11th Time Table 2024: दो पालियों में होगी परीक्षाएं
बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं की परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए दिए गए समय के अनुसार अपने परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा। देरी से आने वाले स्टूडेंट्स को एग्जाम में एंट्री नहीं दी जाएगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।