केले की छाल और केले के छिलके से कागज बनाया जा सकता है. अगर इसका बिजनेस किया जाए तो हर साल कम-से-कम 5 लाख रुपये की कमाई हो सकती है. पहले साल के बाद इस कमाई में लगातार वृद्धि होती है.
नई दिल्ली. केले को सबसे पसंदीदा फलों में से एक माना जाता है. इसकी पैदावार भी सालों-साल होती रहती है. इसका कोई सीजन नहीं होता है. केले की खेती से कमाई हो सकती है ये बात तो सब ही जानते होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के छिलके का भी इस्तेमाल पैसा बनाने के लिए किया जा सकता है. केले के पौधे की छाल और केले के छिलके के रेशे से कागज बनाया जाता है. यह कागज किसी आम कागज के मुकाबले ज्यादा मजबूत और टेन्साइल स्ट्रेंथ वाला होता है.
ये भी पढ़ें:– ट्रेन में यात्री ले सकेंगे पसंदीदा खाने का मजा, IRCTC और Swiggy ने मिलाया हाथ, 59 से ज्यादा रेलवे स्टेशनों पर मिलेगी सुविधा
आप केले के छिलके से कागज बनाने का काम शुरू कर जीवन भर आराम से अच्छी कमाई कर सकते हैं. इस बिजनेस को लेकर खादी ग्रामोद्योग आयोग ने एक रिपोर्ट भी तैयार की है. इसमें बताया गया है कि आपको ये बिजनेस शुरू करने के लिए कितने रुपये खर्च करने होंगे. आप बनाना पेपर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट किसी भी गांव, शहर या कस्बे में लगा सकते हैं लेकिन आपकी अच्छी कमाई लगभग तय है.
ये भी पढ़ें:– मुंबई में घटे CNG के दाम, आधी रात से नए रेट लागू, जानें अब कितनी कीमत
कितना आएगा खर्च
केवीआईसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 16 लाख रुपये के करीब लागत आती है. लेकिन अच्छी बात यह है कि आपको इसके लिए अपनी जेब से बहुत ज्यादा नहीं खर्च करना है. आपको अपनी जेब से केवल 4.65 लाख रुपये लगाने होंगे. बाकी की रकम आपको लोन पर मिल सकती है. आपको करीब 12 लाख रुपये तक का लोन मिल सकत है. आपको पीएम मुद्रा योजना से सस्ते ब्याज पर 10 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.
ये भी पढ़ें:– Petrol Diesel Prices : CNG के बाद पेट्रोल-डीजल भी सस्ता, यूपी-बिहार में नीचे आ गए रेट
कितनी होगी कमाई
बात अगर कमाई की करें तो इसमें साल दर साल कमाई बढ़ती है. मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले साल आपको 5 लाख रुपये से ज्यादा की आय प्राप्त होगी. इसके अगले साल आपकी कमाई 6 लाख रुपये पार कर जाएगी. उसके अगले साल यह 6.80 लाख रुपये तक पहुंच जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद ये मुनाफा और तेजी से बढ़ेगा.